Site icon SHABD SANCHI

नामी गिरामी स्टार्टअप Zepto के IPO को लेकर आई ताजा खबर! जानें डिटेल्स

Zepto के ब्रांड रंगों में डिलीवरी बैग और मोबाइल ऐप का दृश्य, IPO से जुड़ी खबर के संदर्भ में।

Zepto IPO को लेकर नई जानकारी

Zepto IPO latest Update: क्विक कॉमर्स स्टार्टअप Zepto जल्द ही अपना IPO लाने की तैयारी में है. सूत्रों से मिल रही खबरों की बात करें तो कंपनी दिसंबर में, संभवतः अगले कुछ दिनों के भीतर, IPO के लिए दस्तावेज दाखिल कर सकती है. प्रस्तावित IPO के जरिए 75–80 करोड़ डॉलर तक जुटाने की उम्मीद है.

क्या करती है कंपनी

ग्रोसरी डिलीवरी कंपनी का यह इश्यू फ्रेश इश्यू और मौजूदा निवेशकों की ओर से सेकेंडरी शेयर बिक्री का मिक्सचर हो सकता है. जुटाई गई राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से बिज़नेस विस्तार में किया जाएगा. हालांकि, इस संबंध में चर्चाएं अभी जारी हैं और इश्यू साइज, स्ट्रक्चर और टाइमलाइन जैसे बड़ी डिटेल्स में बदलाव संभव है.

कॉन्फिडेंशियल रूट से फाइलिंग की तैयारी

10-मिनट डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zepto के बारे में बताया जा रहा है कि वह Axis Bank, Motilal Oswal Investment Advisors, और Morgan Stanley, HSBC और Goldman Sachs की लोकल यूनिट्स के साथ मिलकर कॉन्फिडेंशियल रूट के जरिए ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने पर काम कर रही है.

कंपनी की कैसी है परफार्मेंस

बीते 6 महीनों की बात करें तो Zepto के ऑर्डर वॉल्यूम और नेट सेल्स वैल्यू में करीब 45% की बढ़ोतरी हुई है. प्लेटफॉर्म अब रोजाना करीब 20 लाख ऑर्डर संभाल रहा है. सूत्रों के अनुसार, कंपनी का कैश बर्न घटने की राह पर है, जिसका श्रेय प्रति स्टोर प्रतिदिन करीब 2,000 ऑर्डर के हाई थ्रूपुट, सप्लाई चेन ऑटोमेशन और कस्टमर एक्विजिशन कॉस्ट में कमी को दिया जा रहा है.

कंपनी के पास करीब ₹7,000 करोड़ का मजबूत कैश रिज़र्व भी बताया जा रहा है. दावा है कि पब्लिक मार्केट्स की ओर बढ़ने वाली न्यू-एज कंपनियों Swiggy, Meesho और Lenskart में Zepto की नेट कैश पोज़िशन सबसे बड़ी हो सकती है.

पिछले पांच क्वार्टर्स में कंपनी ने 250% स्केल-अप किया है और इस दौरान सैकड़ों स्टोर्स को प्रॉफिटेबल बनाया है. यही इस फंड जुटाने की बुनियाद है.

आगे की योजनाएं

आने वाले 5 महीनों में Zepto कुछ सौ नए स्टोर्स जोड़ने की योजना बना रही है, जिससे उसका नेटवर्क मौजूदा 1,000 से अधिक डार्क स्टोर्स से आगे बढ़ेगा.

कंपनी टेक्नोलॉजी और IP क्रिएशन में भी निवेश कर रही है जिसमें फाइनेंशियल प्रोसेसेज़ का ऑटोमेशन, सप्लाई चेन इंटेलिजेंस और एडवरटाइजिंग व AI क्षमताओं को मजबूत करना शामिल है.

तेजी से बढ़ता स्टार्टअप

2020 में आदित पलिचा और कैवल्य वोहरा की ओर (तब दोनों 19 साल के थे) स्थापित Zepto ने महामारी के दौरान साइकिल से ग्रॉसरी डिलीवरी से शुरुआत की थी. आज Zepto का सफर एक $7 अरब टेक कंपनी तक पहुंच चुका है, जो भारत के सबसे तेज़ी से स्केल होने वाले स्टार्टअप्स में गिना जाता है.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version