Zakir Khan MSG Performance: कॉमेडी की दुनिया में अगर किसी भारतीय कलाकार ने अपनी जड़ों से जुड़े रहते हुए अंतरराष्ट्रीय मंच पर परचम लहराया है तो वह है ज़ाकिर खान। जी हां, ‘सख्त लौंडा’ की पहचान से मशहूर हुए जाकिर खान (zakir khan comedian) ने केवल चुटकुले ही नहीं सुनाएं बल्कि अपने जीवन के संजीदा अनुभव को भी इस अंदाज में पेश किया है कि श्रोता जाकिर खान से के हर इंसीडेंट को रिलेटेबल महसूस करते हैं। जाकिर खान जहां श्रोताओं को हंसाते हैं वही हंसते-हंसते रुलाने का भी हुनर उनमें कूट-कूट कर भरा है। इंदौर का यह साधारण लड़का आज करोड़ों की नेटवर्थ तक का मालिक है और हिंदी स्टैंड अप कॉमेडी का एक अहम चेहरा बन चुका है।

ज़ाकिर खान ने रचा इतिहास
जी हां, 2025 में जाकिर खान ने एक ऐसा मुकाम हासिल किया है जो किसी भी भारतीय कॉमेडियन ने अब तक सोचा भी ना होगा। जाकिर खान ऐसे पहले भारतीय कॉमेडियन है जिन्होंने न्यूयॉर्क के Madison square garden में hindi stand up show शो किया। Madison square garden वह मंच है जहां दुनिया के दिग्गज कलाकार अपना जलवा दिखा चुके हैं और अब इस मंच पर जाकिर खान ने हिंदी भाषा में परफॉर्म कर न केवल इतिहास रचा है बल्कि अपनी मातृभाषा को भी वैश्विक स्तर पर सम्मान दिलाया है।
ज़ाकिर खान की net worth
बात करें जाकिर खान के नेट वर्थ (zakir khan net worth)की तो जाकिर खान की अनुमानित नेट वर्थ लगभग 25 से 27 करोड रुपए बताई जा रही है। जाकिर खान को मासिक रूप से 15 से 20 लाख की आमदनी होती है। हालांकि उनकी वार्षिक कमाई दो से तीन करोड़ भी बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार जाकिर खान के कमाई के मुख्य स्रोत उनके स्टैंड अप शो है जो लगभग हाउसफुल (zakir khan stand up show)जाते हैं। इसके अलावा जाकिर खान के अमेजॉन प्राइम(zakir khan amazon prime show)पर कई सारे स्पेशल रिलीज हो चुके हैं। जाकिर खान का अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी है जिसमें साथ उसमें 5 लाख मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है वही रेवेन्यू ब्रांड एंडोर्समेंट से भी जाकिर खान को अच्छी खासी आमदनी हो जाती है।
और पढ़ें: अनीता आडवाणी ने किया दावा, डिंपल कपाड़िया से पहले राजेश खन्ना से कर चुकी थी शादी
जैसा कि हमने बताया जाकिर खान ने 17 अगस्त 2025 को Madison square garden में ऐतिहासिक परफॉर्मेंस देखकर वैश्विक रिकॉर्ड रच दिया है। Madison square garden पर हिंदी भाषा में अपने देश को रिप्रेजेंट करने के बाद बॉलीवुड के कई अभिनेता और अभिनेत्री ने जाकिर खान की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। इस दौरान अभिनेता अर्जुन कपूर, तापसी पन्नू और दिग्गज अभिनेत्री तब्बू ने जाकिर खान को बधाई दी है। सोशल मीडिया पर भी जाकिर खान के इस अचीवमेंट को लेकर लोग अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।