Zaira Wasim Marriage and Social Media Backlash: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शोहरत छोड़कर चुना सुकून कर रही है शादी

Zaira Wasim Marriage and Social Media Backlash

Zaira Wasim Marriage and Social Media Backlash: बॉलीवुड की सबसे चमकदार युवा सितारों में गिनी जाने वाली ज़ायरा वसीम ने शोहरत के शिखर को छोड़कर निजी सुकून चुना। हालांकि उनका यह कदम दर्शकों को आज तक समझ नहीं आया। परंतु उन्होंने इस बात को लेकर केवल एक ही स्पष्ट बयान दिया की ‘सफलता जीवन का अंतिम लक्ष्य नहीं होती’।

Zaira Wasim Marriage and Social Media Backlash
Zaira Wasim Marriage and Social Media Backlash

दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी सुपरहिट फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाली ज़ायरा वसीम ने 18 साल की आयु में ही वह मुकाम हासिल कर लिया जिसे हासिल करने के लिए बड़े-बड़े कलाकारों को लंबा समय लग जाता है। परंतु इस चरम सीमा पर पहुंचने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को छोड़ने का निर्णय लिया।

ज़ायरा वसीम हुईं सोशल मीडिया पर फिर से वायरल

जी हां वही ज़ायरा वासिम अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि इस बार वापस बॉलीवुड की वजह से नहीं बल्कि निजी जिंदगी की वजह से क्योंकि ज़ायरा वसीम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने शादी की घोषणा की है। जी हां, 17 अक्टूबर 2025 को ज़ायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर अपने निकाह की घोषणा की और दो खूबसूरत से फोटो शेयर की। उनके सोशल मीडिया पर वायरल होने का एक और कारण है उनकी मां ज़रका वसीम की पुरानी फेसबुक पोस्ट जहां उन्होंने पाकिस्तान टीम का समर्थन किया था और भारत के खिलाफ अप्रत्यक्ष टिप्पणी की थी।

बात करें ज़ायरा के बॉलीवुड करियर की तो उन्होंने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया परंतु जितनी फिल्मों में किया हर फिल्म में उन्होंने अमिट छाप छोड़ी। 15 वर्ष की आयु में उन्होंने दंगल फिल्म में गीता फोगाट की भूमिका निभाई और बॉक्स ऑफिस पर काफी सराहना पाई। इसके बाद वे सीक्रेट सुपरस्टार में दिखाई दी और 2019 में द स्काई इस पिंक के साथ बॉलीवुड को अलविदा कहा।

और पढ़ें: Diwali 2025 OTT Release: दिवाली के मौके पर देखिए धमाकेदार OTT

मिल चुका है राष्ट्रीय पुरस्कार फिर भी भारत से नहीं प्यार

अपने इतने करियर में ज़ायरा को कई सारे फिल्मफेयर और राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा गया। उनकी इसी कामयाबी पर लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पुरस्कार के परिवार वाले किस प्रकार भारत के खिलाफ जा रहे हैं। और लोग उनकी देशभक्ति पर सवाल उठा रहे हैं। इस नए विवाद के बीच लोग ज़ायरा का समर्थन भी कह रहे हैं। लोगों का कहना है कि उनके पुरानी पोस्ट से उनके विचारों को नहीं जोड़ा जा सकता। हालांकि उनकी माता द्वारा की गई इस पोस्ट की वजह से ज़ायरा की इमेज सोशल मीडिया पर काफी खराब हो रही है।

छोटी सी आयु में बॉलीवुड में पहचान बनाकर सब कुछ छोड़ देने वाली ज़ायरा वसीम अब खुद की शर्तों पर जीवन जीने में व्यस्त हैं। परंतु सोशल मीडिया के निशाने से वे अब भी नहीं बच पा रही हैं। हालांकि निकाह की घोषणा कर उन्होंने नए अध्याय को शुरू कर दिया है। परंतु लगता है यह सोशल मीडिया वाला नया विवाद उनके वर्तमान जिंदगी पर फिर से हावी हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *