Z Morh Sonmarg Tunnel : क्यों जरूरी है जेड मोड़ सोनमर्ग सुरंग? उमर अब्दुल्ला ने की PM Modi की तारीफ

Z Morh Sonmarg Tunnel : जम्मू कश्मीर के सोनमार्ग में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेड-मोड़ सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन किया। यह सुरंग 2,700 करोड़ से अधिक की लागत से बनाई गई है। इस परियोजना से जम्मू कश्मीर ही नहीं बल्कि देश को भी लाभ मिलेगा। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी ने जमकर तारीफ की। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिना पक्षपात के यहां चुनाव कराया। 

पीएम मोदी ने देश को सौंपी Z Morh Sonmarg Tunnel 

सोमवार को पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन कर इसे देश को समर्पित कर दिया। जेड-मोड़ सोनमर्ग सुरंग के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी ने सुरंग का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उनके साथ सीएम उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। 

सीएम अब्दुल्ला ने की पीएम की तारीफ | CM Omar Abdulla

इस दौरान जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के प्रयासों के कारण राज्य में महत्वपूर्ण सुरंग का उद्घाटन हुआ है। यह राज्य की बड़ी उपलब्धि है। इस सुरंग से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगा। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में निष्पक्ष चुनाव कराएं इसके लिए धन्यवाद। 

जेड-मोड़ सोनमर्ग सुरंग क्यों है जरूरी 

जेड-मोड़ सोनमर्ग सुरंग की लंबाई 6.5 किलोमीटर है। यह सुरंग गगनगीर और सोनमर्ग को जोड़ती है। यह सुरंग श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच हर मौसम में संपर्क प्रदान करती है और लद्दाख तक पहुँच को आसान बनाती है। इस सुरंग का आकार Z का है, इसलिए इसका नाम जेड-मोड़ सोनमर्ग सुरंग रखा गया है। यह सुरंग पर्यटन के साथ-साथ सुरक्षा के नजरिये से भी महत्वपूर्ण है। संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों से लद्दाख करीब है। इस वजह से सुरंग के उद्घाटन से सैन्य कर्मियों के लिए तेज और अधिक विश्वसनीय पहुंच स्थापित हो गई है।

जेड-मोड़ सुरंग से जुड़ी बातें | Z Morh Tunnel

जेड-मोड़ सुरंग श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे पर बनाया गया है।

सुंरग तैयार करने की लागत 2400 करोड़ रुपये है।

सीमा तक सेना की पहुंच बढ़ जाएगी।

पूरे साल सड़क मार्ग से लद्दाख जाना आसान हो जाएगा।

इस परियोजना पर मई 2015 में काम शुरू हुआ था।

सुरंग लद्दाख में देश की रक्षा जरूरतों के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

जेड-मोड़ सुरंग 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

यह दो-लेन वाली सड़क सुरंग है. उसमें इमरजेंसी सिचुएशन के लिए बचने के लिए समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा रास्ता है।

सुरंग गगनगीर और सोनमर्ग के बीच बिना किसी बाधा के संपर्क स्थापित हो सकेगा।

गर्मियों में लद्दाख की यात्रा आसान हो जाएगी।

2026 में होगा जोजिला सुरंग का निर्माण

जोजिला सुरंग का निर्माण दिसंबर 2026 तक पूरा होने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है। इसके बाद इस सुरंग का महत्व और बढ़ जाएगा। सोनमर्ग को लद्दाख में द्रास से जोड़ने का काम होगा, जिससे इलाके की कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी।

Also Read : Makar Sankranti 2025 : कहीं पोंगल तो कहीं खिचड़ी… ग्रहों व सेहत से जुड़ा है मकर संक्रांति पर्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *