Bigg Boss 18 Latest Update: इन दिनों बॉलीवुड की गलियारों में एक कपल बहुत अधिक सुर्खियां बटोर रहा है, इस कपल की चर्चा किसी खास कारणवश नहीं, बल्कि तलाक की वजह से हो रही है। हम बात कर रहें हैं क्रिकेटर युजवेंद्र चहल
और उनकी बीवी धनश्री वर्मा की। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अपने तलाक की वजह से लाइमलाइट में हैं, तलाक की खबरों के बीच खबर आई है कि युजवेंद्र चहल बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने वाले हैं।
युजवेंद्र चहल बनेंगे बिग बॉस 18 का हिस्सा
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है, शो अपने अंतिम चरण पर है, और लगातार चर्चाओं में है। बता दें कि इस समय घर पर 9 खिलाड़ी बचे हुए हैं, लेकिन अब सिर्फ 8 ही बचे है, क्योंकि घर से इस हफ्ते एक और खिलाड़ी बाहर हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रुतिका अर्जुन इस हफ्ते बिग बॉस se आउट हो गईं हैं। सुनने में तो यह भी आ रहा है कि इस वीक तीन एविक्शन होंगे, इसी के साथ वीकेंड के वॉर पर काफी धमाल भी होगा।
बिग बॉस 18 में इस वीकेंड के वॉर पर काफी कुछ धमाल होगा, दरअसल अपने तलाक को लेकर खबरों में छाएं क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी बिग बॉस 18 में आने वाले हैं, युजवेंद्र के साथ ही श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह भी बिग बॉस में शिरकत करेंगे, ये तीनों सलमान खान के साथ खूब मस्ती करेंगे, वहीं वीकेंड पर घर से किसी एक खिलाड़ी को बाहर भी जाना पड़ेगा। कुल मिलाकर ये वीकेंड का वॉर फुल धमाकेदार होने वाला है।