Yuzvendra Chahal: तलाक की खबरों के बीच भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जो तेजी से वायरल हो रहा है. बीते एक दिन पहले ही खबरें सामने आई थीं कि यजुवेंद्र और धनश्री ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अनफॉलो कर दिया है.
Yuzvendra Chahal Post: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की तलाक की खबरें तेज हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का जल्द ही तलाक हो सकता है. दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनफॉलो कर दिया है. इसके अलावा चहल ने इंस्टाग्राम पर धनश्री के साथ सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं. तलाक की खबरों के बीच चहल ने अब एक पोस्ट शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही है.
चहल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “कड़ी मेहनत लोगों के चरित्र को उजागर करती है. आप अपना सफर जानते हैं. आप अपना तकलीफें भी जानते हैं. आप जानते हैं कि यहां तक पहुंचने के लिए आपने क्या किया है. दुनिया जानती है. आप खड़े हैं. आपने अपने माता-पिता को गर्व महसूस कराने के लिए पसीना बहाया है. हमेशा एक गौरवान्वित बेटे की तरह खड़े रहें.”
जमकर हो रही तलाक की चर्चा
इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो करने के बाद चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरों की जमकर चर्चा हो रही है. दोनों के करीबी सोर्स ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि दोनों का तलाक होना लगभग तय है, इसे ऑफीशियल होने में देर है. मीडिया सोर्स ने कहा, “तलाक अपरिहार्य है और यह सिर्फ समय की बात है कि कब यह ऑफीशियल हो. दोनों के अलग होने की असली वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह साफ है कि दोनों ने अलग होकर जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया है.”
2020 में हुई थी शादी
बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा दिसंबर, 2020 में विवाह के बंधन में बंधे. कोरोना के दौरान चहल ने डांस सीखने के लिए धनश्री से संपर्क किया था. डांस सीखते-सीखते ही दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था.