Yuzvendra Chahal RJ Mahvash Girlfriend Biography In Hindi | जानें कौन है Mystery Girl RJ Mahvash?

Yuzvendra Chahal RJ Mahvash Girlfriend Biography In Hindi

Yuzvendra Chahal RJ Mahvash Girlfriend Biography In Hindi | पिछले महीने ही खबर आई थी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युवजेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक हो गया है। दोनों के बीच ना जाने कब दूरिया आईं और दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। कपल के अलग होने के बाद उनके फैंस भी काफी दुखी थे, लेकिन अब लगता है युवजेंद्र चहल के जिंदगी में नए प्यार ने दस्तक दे दी है। दरसल सोशल मीडिया में फोटो और वीडिओ वायरल हुए हैं, जिसमें युवजेंद्र चहल को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ मैच देखते हुए स्पॉट किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया में कई लोग युवजेंद्र चहल को ट्रोल करने लगे, कुछ लोग जानने की कोशिश करने लगे आखिर यह लड़की है कौन? आइए जानते हैं।

वायरल वीडिओ पिछले दिनों भारत-न्यूजीलैंड के बीच दुबई में हुए आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मैच के दिन का है, जिसमें युवजेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को साथ देखा जा सकता है, यह वीडियो आरजे महवश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा- “कहा था ना जीत कर आऊँगी, मैं टीम इंडिया के लिए लकी हूँ।” कौन हैं आरजे महवश? आर जे महवश एक फेमस यूट्यूबर हैं जो अपने प्रैंक वीडियोज और मजाकिया कंटेन्ट के लिए जानी जाती हैं, इसके अलावा वह एक रेडियो जॉकी भी हैं, उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम से की थी। खबरों के अनुसार उन्हें बिग बॉस 14 के लिए भी अप्रोच किया गया था, इसके अलावा उन्हें बॉलीवुड से भी ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने दोनों ऑफर ठुकरा दिए।

HCL Chairperson Roshini Nadar Biography In Hindi | रौशनी नादर मल्होत्रा के बारे जानें सब कुछ…

काफी समय से युवजेंद्र चहल को आरजे महवश के साथ स्पॉट किया जा रहा है, उन्हें एयरपोर्ट से लेकर पार्टी तक में साथ देखा जा रहा है, जिसके बाद यह खबर उड़ने लगी युवजेंद्र चहल और आर जे महवश एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, काफी समय से दोनों साथ हैं और रविवार को भारत-न्यूजीलैंड का फाइनल मैच देखने साथ पहुंचे, बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी मैच देखने पहुंचे थे, उन्होंने चहल और महवश के साथ बात भी की, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह पहली बार नहीं है जब चहल और महवश के डेटिंग की खबर आई है, इसके पहले भी जब चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक हुआ था, तब दोनों की डेटिंग की अफवाहें आईं थीं, जिसके बाद महवश ने डेटिंग रूमर्स पर रिएक्शन देते लिखा था- “हर कोई युवजेंद्र चहल को को जज क्यों कर रहा है? क्या दोस्त बाहर नहीं जा सकते हैं? कुछ आर्टिकल्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, अगर आप दूसरे जेंडर के साथ घूम रहें हैं, इसका ये मतलब कतई नहीं है कि आप उन्हें डेट ही कर रहें हैं, हम किस सदी में जी रहें, मैं किसी भी पीआर टीम को दूसरे की छवि बचाने के लिए अपना नाम नहीं घसीटने दूँगी, मुश्किल समय में लोगों को उनके परिवार और दोस्तों के साथ रहने दें।”

इसके बाद चहल भी सामने आए थे, और अपने फैंस से रिक्वेस्ट की थी ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें, क्योंकि इससे उन्हें और उनके परिवार वालों को दुख पहुंचता है। खेल की बात की जाए तो चहल आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 में टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन 2025 आईपीएल में वह पंजाब की तरफ से खेलते नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *