Site icon SHABD SANCHI

Yuzvendra chahal devorce : Yuzvendra chahal ने किया Dhanashree को लेकर किया बड़ा खुलासा बोले झगड़ा होने पर धनश्री करती हैं हीरे की मांग

Yuzvendra chahal devorce : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पूर्व पार्टनर धनश्री वर्मा के बीच तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहीं। दोनों ने मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दाखिल की है। हालांकि, उनका मामला फिलहाल न्यायिक समीक्षा के अधीन है, लेकिन इसने अटकलों और अफवाहों को जन्म दे दिया है। ऐसी ही एक अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से फैली कि धनश्री वर्मा तलाक के बाद चहल से हीरे की अंगूठी मांग रही हैं। यह विवाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया और इस बीच कई लोगों ने उनके रिश्ते और उसके ब्रेकअप को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए।

झगड़ा होने पर धनश्री करती हैं हीरे की मांग।Yuzvendra chahal devorce

आपको बता दें, जब युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा “झलक दिखला जा” सीजन 11 के सेट पर आए थे। उस समय चहल ने मजाक में कहा था कि धनश्री हमेशा झगड़े के बाद उनसे हीरे की मांग करती हैं। यह बयान चहल ने प्रतियोगिता के दौरान दिया था, जब वे दोनों एक खेल में हिस्सा ले रहे थे। इस खेल में दोनों को बारी-बारी से एक शब्द वाली तख्ती पकड़नी थी और फिर अनुमान लगाना था कि उस पर क्या लिखा है। जब धनश्री की बारी आई तो उनके प्लेकार्ड पर ‘हीरा’ शब्द लिखा था। जैसे ही यह शब्द सामने आया, चहल ने मजाक करते हुए कहा, “जो हमसे आप मांगते हो हर बार मांगते हो।” धनश्री ने चौंककर पूछा, “क्या?” इसके बाद चहल ने कहा, “जब भी लड़ाई होती है, उसके बाद आप कुछ न कुछ मांगते हैं।

चहल ने किया सोशल मीडिया पर अफवाहों का खंडन

धनश्री को इसका स्पष्ट जवाब नहीं मिला और उन्होंने चहल से पूछा कि उन्होंने हीरे की मांग कब की। हालांकि, चहल ने इस मजाक को पूरी तरह से खारिज कर दिया और कहा कि उन्होंने कभी भी धनश्री से कोई हीरा नहीं मांगा। इस स्थिति और बयान ने दर्शकों को चौंका दिया। इस घटना ने सोशल मीडिया पर एक नया मोड़ ले लिया और एक समय पर अफवाहें फैलने लगीं कि धनश्री वर्मा ने तलाक के बाद चहल से 60 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता मांगा है, लेकिन चहल के परिवार ने इन अफवाहों का खंडन किया।

चहल और धनश्री की मुलाकात हुई।Yuzvendra chahal devorce

चहल और धनश्री की मुलाकात महामारी के दौरान हुई थी। चहल ने डांस सीखने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद उनकी मुलाकात धनश्री से हुई। शुरुआत में दोनों दोस्त बने, लेकिन धीरे-धीरे उनका रिश्ता रोमांटिक हो गया। उन्होंने अगस्त 2020 में सगाई की और दिसंबर 2020 में शादी कर ली। हालांकि, अब दोनों के बीच रिश्ता टूट चुका है और उन्होंने आधिकारिक तौर पर अलग होने का फैसला कर लिया है।

Read Also : Sajjan Kumar Life Imprisonment: आजीवन जेल में रहेंगे सज्जन कुमार, आखिर क्यों नहीं मिली सज़ा ए मौत?

Exit mobile version