Site icon SHABD SANCHI

YUZVENDRA CHAHAL: IPL के बाद भी मैदान में जारी रहेगी चहल पहल, काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप खेलेंगे!

उन्होंने (YUZVENDRA CHAHAL) भारत के लिए अपना आखिरी वनडे जनवरी 2023 में और आखिरी टी20 अगस्त 2023 में खेला था

NEW DELHI: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) आईपीएल के बाद काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप के लिए इंग्लैंड का दौरा करेंगे। वह नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलेंगे। टीम ने इसकी पुष्टि की है। गुरुवार (13 मार्च 2025) को इंग्लिश क्लब की ओर से किए गए पोस्ट में बताया गया कि भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल जून से लेकर सीजन के आखिर तक नॉर्थम्पटनशायर टीम का हिस्सा रहेंगे। उनका पहला मैच 22 जून को मिडिलसेक्स के खिलाफ होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की कमान ‘बापू’ के नाम, 6 साल से टीम से हैं जुड़ें!

नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेल चुके हैं

चहल पिछले सीजन नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने टीम को चौथे स्थान पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने चार मैचों में 21.10 की औसत से 19 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 99 रन देकर 9 विकेट रहा। युजवेंद्र चहल फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

2023 में आखिरी बार टीम के लिए खेले थे YUZVENDRA CHAHAL

उन्होंने (YUZVENDRA CHAHAL) भारत के लिए अपना आखिरी वनडे जनवरी 2023 में और आखिरी टी20 अगस्त 2023 में खेला था। इसके बाद भी आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं, अब तक खेले गए 72 वनडे मैचों में उन्होंने 5.27 की इकॉनमी से 121 विकेट लिए हैं और 80 टी20 मैचों में उन्होंने 8.19 की इकॉनमी से 96 विकेट लिए हैं।

टीम के साथ फिर से जुड़कर खुश- YUZVENDRA CHAHAL

युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) भी नॉर्थम्पटनशायर टीम के साथ फिर से जुड़कर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले सीजन में यहां अपना पूरा समय एन्जॉय किया। वहां ड्रेसिंग रूम में कुछ बेहतरीन लोग हैं और मैं फिर से इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।

Exit mobile version