Yuzvendra chahal dating : युजवेंद्र चहल के साथ कौन हैं यह मिस्टीरियस गर्ल?

Yuzvendra Chahal Dating

Yuzvendra Chahal Dating: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख स्पिनर युजवेंद्र चहल हाल ही में फिर से एक बार चर्चा का विषय बने हुए हैं।कुछ समय पहले ही युजवेंद्र और धनश्री के तलाक की खबरों की वजह से युजवेंद्र काफी चर्चाओं में थे और अब एक बार फिर से युजवेंद्र चहल एक मिस्टीरियस गर्ल के साथ नजर आए हैं। जी हां, युजवेंद्र चहल हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में दुबई में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखाई दिए।

Yuzvendra Chahal Dating
Yuzvendra Chahal Dating

कौन हैं यह मिस्ट्री गर्ल?क्या सच मे युजवेंद्र कर रहे हैं डेट ( Yuzvendra chahal dating)?

बता दें, यह मिस्टीरियस गर्ल कोई और नहीं बल्कि लोकप्रिय रेडियो जॉकी RJ महवश (RJ Mahvish) हैं। RJ महवश एक रेडियो जॉकी हैं और फिलहाल इंस्टाग्राम पर कंटेंट क्रिएटर के रूप में काम कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर उनके एक 1.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।वे अपनी बोल्ड और पावरफुल रिल्स के लिए काफी मशहूर हैं और हाल ही में एक बार फिर से चहल के साथ नाम जुड़ने की वजह से इंस्टाग्राम पर इन दोनों की तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं।

Read More: Avneet kaur and shubman gill news : कितने सालों से कर रहे हैं एक दूसरे को डेट?

इंस्टाग्राम पर दोनों की इन तस्वीरों की वजह से लोग युजवेंद्र और धनश्री (Dhanashree divorce) के तलाक की वजह महवश को बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स का कहना है कि कहीं युजवेंद्र और धनश्री के बीच गलतफहमियां महवश की वजह से तो नहीं हुई हैं? बता दें युजवेंद्र चहल उनकी धर्मपत्नी धनश्री वर्मा के बीच में हाल ही में तलाक की खबरें काफी चर्चा में थी। 2020 में दोनों की शादी हुई थी और पिछले 1 साल से इन दोनों के बीच में तनाव की खबरें भी वायरल हो रही हैं।

सोशल मीडिया पर फैन्स कर रहे धनश्री का समर्थन

महवश और चहल की दोस्ती की चर्चा पिछले साल क्रिसमस से शुरू हुई थी। जब दोनों को एक साथ लंच करते हुए देखा गया था और सोशल मीडिया पर इन दोनों की तस्वीर वायरल हुई थी। हालांकि महवश ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है और इसे केवल अच्छी दोस्ती बताया है। परंतु सोशल मीडिया रिपोर्ट्स और पोस्ट की मानें तो धनश्री के फैन्स यही कह रहे हैं कि युजवेंद्र चहल और महवश के इन इसी रिश्ते की वजह से धनश्री और युजवेंद्र की तलाक की नौबत आन पड़ी है।

जल्द ही सच आएगा सामने?

सोशल मीडिया पर चहल और महावश के साथ की तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। कुछ फैन्स इस दोस्ती को सामान्य बता रहे हैं तो कुछ इसे चहल के निजी जीवन से जोड़ रहे हैं। कुछ लोग इस वाकये पर धनश्री के समर्थन में अपनी राय भी रख रहे हैं। कुल मिलाकर RJ महवश और युजवेंद्र चहल की इस दोस्ती ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है। अब यह तो आने वाला समय ही बताया कि इन दोनों के बीच में केवल दोस्ती है या दोस्ती से बढ़कर कुछ और?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *