Yuzvendra Chahal and RJ Mahavash: क्रिकेट की दुनिया के मशहूर लेग्स स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों फिर से चर्चा में है और इस बार क्रिकेट की वजह से नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से। जी हां, जहां एक तरफ उनके विवाह और तलाक को लेकर सोशल मीडिया में अभी भी चर्चा छिड़ी हुई है। वही RJ महवश के साथ उनके रिश्तों की अफवाह भी सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई है। हाल ही में एक पॉडकास्ट (Yuzvendra Chahal podcast) में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चहल ने खुलासा किया जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है।

युजवेंद्र ने पॉडकास्ट में किये निजी जीवन पर खुलासे
बता दे कुछ समय पहले ही युजवेंद्र चहल और धनश्री ने डाइवोर्स (dhanashree verma) फाइल किया था जिसके बाद दोनों अलग-अलग हो गए। इस डाइवोर्स की वजह लोग चहल और महवश के अफेयर बताने लगे। लोगों ने चहल पर इल्जाम लगाया कि धनश्री के साथ युजवेंद्र ने गलत किया और महवश के साथ चलते अफेयर की वजह से युजवेंद्र और धनश्री का डाइवोर्स हुआ। हालांकि इसको लेकर युजवेंद्र चहल ने पॉडकास्ट में कई खुलासे किये जिसमें उन्होंने बताया कि महवश (Yuzvendra Chahal and RJ Mahavash not in relationship) के साथ उनके ऐसी कोई रिलेशन नहीं है महवश केवल उनकी अच्छी दोस्त और बहुत बड़ी सपोर्ट सिस्टम हैं।
और पढ़ें: शाहरुख खान को मिले नेशनल अवार्ड पर उठा विवाद लोगों ने कही यह बात
जी हां, चहल ने पॉडकास्ट में यह भी बताया कि जब युजवेंद्र चहल डिप्रेशन में थे तब महवश ने युजवेंद्र का साथ दिया और दोनों काफी अच्छे दोस्त है। परंतु चहल का साथ देने की वजह से लोग महवश को बिना किसी वजह के इस मामले में घसीट रहे हैं और उसे घर तोड़ने वाली (RJ mahavash home breaker comment) भी कह रहे हैं। ऐसे में यूजी और महवश को अब एक साथ निकलते हुए भी डर लगता है। क्योंकि लोग दोनों को साथ देखकर गलत मतलब निकाल लेते हैं।उन्होंने यह भी बताया कि कई बार तो लोग तस्वीरों को क्रॉप कर गलत तरीके से पेश करते हैं और ऐसा दिखाते हैं कि यह दोनों कपल है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है।
लोग RJ महवश को कह रहे घर तोड़ने वाली
डाइवोर्स के बाद की घटना को साझा करते हुए चहल ने बताया कि जब डाइवोर्स हुआ तब लोग उन्हें सोशल मीडिया पर काफी भला बुरा कह रहे थे। ऐसे में लगातार 40 दिन तक युजवेंद्र डिप्रेशन में रहे। इस दौरान वे सो भी नहीं पाते थे और कई बार तो उनके दिमाग में आत्महत्या का भी ख्याल आया। परंतु यही वह दौर था जब RJ महवश उनके साथ खड़ी थी। RJ महवश ने बुरे दौर में युजवेंद्र का पूरा साथ दिया परंतु अपने दोस्त का साथ देने की वजह से लोगों ने उन्हें भी निशाना बना लिया लोग महवश को भी पति चुराने वाली कहने लगे हैं। हालांकि अब चहल और RJ महवश ट्रोलिंग का कोई जवाब नही देते और वे इसे इग्नोर कर आगे बढ़ना सीख रहे हैं।