IPL 2025 : युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर आईपीएल में सनसनी मचा दी है। वह इस साल की पहली हैट्रिक लेने में कामयाब हो गए हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी का 19वां ओवर युजवेंद्र चहल से करवाया, जहां चहल ने तीन विकेट लेकर नया कारनामा कर दिखाया। उन्होंने सबसे पहले दीपक हुड्डा को पवेलियन भेजा, फिर अगली गेंद पर अंशुल कंबोज को पवेलियन भेजा और फिर आखिरी गेंद पर नूर अहमद को आउट किया। अब वह आईपीएल में एक से ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ओवर में कुल चार विकेट लिए हैं।
चहल ने 19वें ओवर में बड़ा कारनामा कर दिखाया। IPL 2025
कप्तान श्रेयस अय्यर ने जब 19वां ओवर युजवेंद्र चहल को थमाया तो किसी ने अंदाजा नहीं लगाया होगा कि इसमें इतिहास बनने वाला है। उनकी पहली गेंद वाइड गई, लेकिन दूसरी गेंद पर एमएस धोनी ने छक्का जड़ दिया। इसके बाद लगा कि यह महंगा ओवर होने वाला है। लेकिन अगली ही गेंद पर चहल ने धोनी को आउट कर दिया। धोनी इस गेंद पर भी छक्का लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने दो रन दिए।
अंतिम विकेट लेकर अर्शदीप ने की CSK की पारी समाप्त।
आपको बता दें कि ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर उन्होंने लगातार तीन विकेट लिए और अपनी हैट्रिक पूरी की। यानी इस ओवर में चहल ने चार विकेट लिए और सिर्फ नौ रन दिए। इस ओवर से पहले चेन्नई के सिर्फ पांच विकेट गिरे थे, जो एक ही ओवर में नौ हो गए। आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने एक और विकेट लिया और सीएसके की पारी का अंत कर दिया। टीम चार गेंद शेष रहते आउट हो गई।
आईपीएल में चहल की यह दूसरी हैट्रिक है। IPL 2025
आईपीएल में युजवेंद्र चहल की यह दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले अमित मिश्रा आईपीएल में तीन बार हैट्रिक ले चुके हैं, जबकि युवराज सिंह के नाम भी दो हैट्रिक हैं। अब चहल की यह दूसरी हैट्रिक है। इतना ही नहीं उन्होंने एक ओवर में चार विकेट लिए हैं। ऐसा दो बार करने वाले वह आईपीएल के पहले गेंदबाज भी बन गए हैं। हमने उनकी कुछ बेहतरीन गेंदबाजी देखी। इस मैच में उन्होंने तीन ओवर में 32 रन देकर चार विकेट लिए।
Read Also : IAS Ashok Khemka Retirement : ’34 साल की सेवा, 57 बार ट्रांसफर, आखिरकार सेवानिवृत्त हुए IAS अशोक खेमका