बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप 25 अप्रैल को भाजपा की सदस्यता लेंगे। आज बीजेपी के दिल्ली कार्यालय पहुंचेंगे, जिसके बाद पार्टी मुख्यालय में उन्हें भाजपा में शामिल होने की सदस्यता दिलाई जाएगी। इससे पहले उन्होंने ऐलान किया था कि वे पश्चिमी चंपारण सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। मनीष कश्यप 25 अप्रैल को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे, जिसके बाद उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई जाएगी। इससे पहले उन्होंने ऐलान किया था कि वे पश्चिमी चंपारण सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि अब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
खुद को सन ऑफ़ बिहार कहने वाले मनीष कश्यप ने पश्चिमी चंपारण सीट पर चुनाव प्रचार भी शुरू किया था. वह निर्दलीय चुनाव में उतरना चाहते थे, लेकिन उससे पहले उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है. इससे पहले वो साल 2020 में बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके थे. इसमें उनकी हार हुई थी.
बेतिया जिले के रहने वाले मनीष कश्यप उस समय चर्चा में आए थे, जब फर्जी वायरल वीडियो मामले में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. मनीष कश्यप को लगभग नौ महीने जेल में बिताने पड़े थे. इसके अलावा मनीष की पहचान एक सक्सेसफुल युट्यूबर की है. उनके यूट्यूब पर लगभग 8.75 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. वो बिहार से जुड़े कई सामाजिक मुद्दों पर सालों से वीडियो बना रहे हैं. केवल बिहार में ही नहीं बल्कि हिंदी भाषी क्षेत्र में उनके वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं.
लगभग 9 जेल में रहे मनीष कश्यप
तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट का कथित वीडियो मनीष कश्यप ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल से शेयर किया था, जो काफी वायरल हुआ था. यह वीडियो बनाकर वो कानून के जाल में बुरी तरह फंस गए. वीडियो वायरल होने के बाद तमिलनाडु पुलिस ने इसे भ्रामक बताया था. इस मामले उन पर FIR दर्ज हुई. जब पुलिस ने मनीष के घर दबिश दी तो वे अंडरग्राउंड हो गए थे. जब बेतिया पुलिस ने मनीष के घर की कुर्की की तो स्थानीय थाने में सरेंडर कर दिया। EOU टीम ने केस अपने कब्जे में लेकर मनीष से पूछताछ की और जेल भेज दिया। तमिलनाडु पुलिस की टीम पटना पहुंची और 30 मार्च 2023 को ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु ले गई. उसके बाद लगभग नौ महीने तक मनीष कश्यप जेल में रहे.