पाकिस्तान के लिए जासूसी में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति का एमपी कनेक्शन, उज्जैन पुलिस ने की गहन पूछताछ

उज्जैन। पहलगांव में हुए आंतकी हमले के बाद सरकार सभी पहलुओं पर जांच एजेसिंयों को एक्टिव किया है। जांच के दौरान पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का एमपी से भी कनेक्शन सामने आया था। जिस पर उज्जैन पुलिस ने तीन दिन तक ज्योति से उज्जैन आने की वजह एवं यहां की गतिविधियों के बारे में गहन पूछताछ की।

हिसार गई थी उज्जैन पुलिस

ज्ञात हो कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिसार की पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उज्जैन पुलिस हिसार गई थी और तीन दिनों तक हिसार में रह कर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ किया है। उज्जैन पुलिस अधिकारियों ने स्थानिय मीडिया को बताया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेसिया ज्योति से पूछताछ कर रही है। एक साल पहले एमपी के उज्जैन यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का आना संदिग्ध माना गया है। ज्योति ने आने और जाने का वीडियों अपलोड किया है, उज्जैन पुलिस ने ज्योति से एमपी की पूरी यात्रा की जानकारी ली है। ज्योति ने उज्जैन की पुलिस को बताया है कि वह सामान्य तौर पर उज्जैन गई थी और बाबा माहकाल का दर्शन करने के बाद लौट गई थी।

उज्जैन का पाया गया था वीडियों

दरअसल ज्योति मल्होत्रा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए वीडियो में उज्जैन के बीच आने वाले श्रद्धालुओं का जिक्र की है। वह कहती है कि बढ़ते श्रद्धालुओं की वजह से यह ट्रेन शुरू की गई, जो दोपहर 2.10 बजे चलती है और शाम 5.35 बजे उज्जैन पहुंचती है। वीडियो में तिरुपति बालाजी, खाटू श्याम और जयपुर जैसे स्टेशन से चढ़ने-उतरने वाले लोगों का जिक्र है। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद ज्योति ऑटो रिक्शा चालकों से चर्चा करते हुए दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *