Site icon SHABD SANCHI

यूट्यूबर Ashish Chanchlani की गर्लफ्रेंड के जुड़े थे इस अभिनेता के तार

ashish chanchlani girlfriend elli avrram

ashish chanchlani girlfriend elli avrram

यूट्यूब के फेमस क्रिएटर आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) इस वक्त सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने हालही में एक पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी ग्रीक स्वीडिश गर्लफ्रेंड एली अवराम(Elli Avrram) के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने (Ashish Chanchlani) अचानक ही इस पोस्ट के जरिए अपने फैंस को खुश तो किया ही हैं, लेकिन कंफ्यूजन भी क्रिएट कर दी है, की क्या वो सच में इस एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में हैं? उन दोनों (Ashish Chanchlani) (Elli Avrram) को एक साथ इवेंट के दौरान भी स्पॉट किया गया है। जहां दोनों ने एक दूसरे का हाथ भी पकड़ा हुआ था, जिससे ये कन्फर्म ही लग रहा है कि दोनों अब रिलेशनशिप में हैं।

ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में थे आशीष(Ashish Chanchlani)

आशीष चंचलानी ने कुछ समय पहले एक वीडियो के जरिए बताया था, की 2022 के बाद उन्हें किसी से प्यास हुआ था लेकिन उन्हें किसी गलत इंसान से प्यार हुआ था। कयास लगाए गए थे कि वो अपनी कथित गर्लफ्रेंड समरीन कौर के बारे में बात कर रहे थे। जिसके बाद उनकी तबियत खराब हो गई उन्हें डायबिटीज और थायरॉइड की प्रॉब्लम हुई थी. जिसके बाद डॉक्टर ने बोला था कि अगर उन्होंने अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखा तो उनकी जान को खतरा है। हालांकि उन्होंने अपने उस प्यार का नाम नहीं बताया लेकिन लोगों का मानना है कि उस वीडियो का इशारा समरीन कौर की तरफ था। लेकिन समरीन कौर ने अपने और आशीष के रिश्तों की खबरों को महज एक अफवास बताई और कहा कि उनके बीच कभी प्यार जैसा रिश्ता था ही नहीं तो ब्रेकअप कैसे हो सकता है।

करेंट गर्लफ्रेंड के जुड़े थे इस अभिनेता से तार

आशीष चंचलानी की नई गर्लफ्रेंड एली अवराम(Elli Avrram) का नाम बिग बॉस 7 के बाद सलमान खान से जोड़े गए थे क्योंकि उस वक्त सलमान खान (Salman Khan) और एली अवराम(Elli Avrram) की बॉन्डिंग काफी अच्छी थी। बिग बॉस के बाद भी एक्ट्रेस को सलमान खान के घर पार्टियों में सलमान के फ्रेंड्स के साथ स्पॉट किया गया था। लेकिन उड़ती अफवाहों के बीच दोनों ने कभी इस बात पर चर्चा नहीं की लेकिन अब फिर जब से यूट्यूबर संग एक्ट्रेस के रिलेशनशिप की खबरें आई सलमान खान संग उनके रिश्ते की खबरों को भी हवा दी जा रही है.

Exit mobile version