Who is YouTuber Anurag Dwivedi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक बड़े मामले में उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के नवाबगंज इलाके में कार्रवाई की है। ईडी ने मशहूर यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के ठिकानों पर 17 दिसंबर 2025 को छापेमारी की, जिसमें कुल चार लग्जरी गाड़ियां जब्त की गईं।
YouTuber Anurag Dwivedi Kaun Hai: उन्नाव में नवाबगंज के खजूर गांव के एक साधारण परिवार से निकले 26 वर्षीय यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के केंद्र में हैं। फैंटेसी क्रिकेट विश्लेषण के जरिए सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने वाले अनुराग की शादी और लग्जरी जीवनशैली पर अब सवाल उठ रहे हैं। ED ने उनके घर पर छापेमारी की है और जांच जारी है।
फर्श से अर्श तक का सफर
अनुराग द्विवेदी 1999 में उन्नाव जिले के नवाबगंज तहसील के खजूर गांव भितरेपार में जन्मे। उनके पिता लक्ष्मीनाथ द्विवेदी गांव में दुकान चलाते हैं और पहले ग्राम प्रधान भी रह चुके हैं। अनुराग ने 2017 में यूट्यूब चैनल शुरू किया और 2019 से फैंटेसी क्रिकेट पर वीडियो बनाना शुरू किया।
आज उनके यूट्यूब चैनल पर 70 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 24 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह फैंटेसी क्रिकेट विशेषज्ञ के तौर पर जाने जाते हैं और कई ब्रांड्स के साथ सहयोग करते हैं।
दुबई में लग्जरी क्रूज पर शादी, गांव वालों को हैरान कर दिया
22 नवंबर 2024 को अनुराग ने लखनऊ की एक लड़की से दुबई में लग्जरी क्रूज पर शादी की। इस शादी में उन्होंने अपने गांव के करीब 100 लोगों को बुलाया था। सभी के लिए प्लेन टिकट, लग्जरी होटल और अन्य व्यवस्थाएं अनुराग ने की थीं। शादी की चमक-दमक देख गांव वाले और रिश्तेदार हैरान रह गए कि कल तक साइकिल पर घूमने वाला लड़का इतनी जल्दी करोड़पति कैसे बन गया।
काफिले में महंगी गाड़ियां
अनुराग के पास मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, फेरारी, लैंबॉर्गिनी और लैंड रोवर डिफेंडर जैसी लग्जरी कारों का काफिला है। उन्होंने गांव में ही आलीशान घर बनवाया है और लखनऊ में भी संपत्ति है।
ED की छापेमारी: फैंटेसी स्पोर्ट्स के जरिए सट्टेबाजी का आरोप
सूत्रों के मुताबिक, शादी में शामिल किसी करीबी ने ही ED को शिकायत की, जिसके बाद अनुराग की जांच शुरू हुई। ED का आरोप है कि अनुराग ने फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म के जरिए करोड़ों रुपये की सट्टेबाजी से संबंधित गतिविधियों में हिस्सा लिया और उससे कमाए गए काले धन को अलग-अलग माध्यमों से निवेश किया। एजेंसी को संदेह है कि उनकी घोषित आय की तुलना में उनकी संपत्तियां और जीवनशैली काफी ज्यादा है। छापेमारी के दौरान ED ने कुछ दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
जांच जारी, और लोग भी हो सकते हैं जांच के दायरे में
ED अब इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कितना पैसा अवैध तरीके से कमाया गया और उसे कहां-कहां निवेश किया गया। आने वाले दिनों में संपत्तियों की कुर्की या अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। अभी तक ED की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और जांच पूरी तरह गोपनीय रखी जा रही है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
