सीधी सांसद की बहू की कार से टकराए युवक की SGMH रीवा में गई जान

Youth killed in SGMH

Youth killed in SGMH after being hit by Sidhi MP’s daughter-in-law’s car: सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की बहू डॉ. बिना मिश्रा की कार से टकराकर गंभीर रूप से घायल हुए युवक की संजय गांधी अस्पताल रीवा में मौत हो गई। अनिल द्विवेदी निवासी अकोरी गांव को 2 अप्रैल को पडेनिया गांव के पास कार ने टक्कर मार दी थी। मामले में पूर्व भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सांसद की बहू पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाया है।

बतादें कि सीधी में कॉलेज से पढ़ाई करके लौट रहे अनिल द्विवेदी निवासी अकोरी गांव को पडेनिया के पास पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। यह कार सांसद राजेश मिश्रा के बेटे अनूप मिश्रा की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है। अनिल के चाचा नागेन्द्र द्विवेदी ने आरोप लगाया कि टक्कर के बाद सांसद की बहू मौके से सीधे घर चली गईं, जबकि घायल युवक सड़क पर तड़पता रहा। परिजनों ने अनिल को पहले जिला अस्पताल, फिर जबलपुर और नागपुर तक इलाज के लिए ले गए। नागपुर में हालत में सुधार न होने पर चार दिन पहले उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार रात को उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *