Youth killed by beating with sticks in land dispute in Satna: सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के सिधौली गांव में मंगलवार रात पुराने जमीनी विवाद के चलते बृजेश सिंह उम्र करीब 28 वर्ष की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने 65 हजार रुपए नकद और मोबाइल फोन भी लूट लिया। घटना उस समय हुई जब बृजेश सिंह अपने दोस्त कृष्ण कुमार के साथ बाइक से मटेहना से सिधौली गांव लौट रहा था।
सिधौली के पास करीब दर्जन भर हमलावरों ने चलती बाइक पर हमला बोल दिया। बृजेश पर लाठियों से बेरहमी से वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कृष्ण कुमार भी घायल हुए, लेकिन भागकर जान बचाई।गंभीर हालत में बृजेश को सतना जिला अस्पताल लाया गया, जहां से रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई।
बृजेश की बहन प्रीतम सिंह ने बताया, “पुराना जमीनी विवाद चल रहा था। हमलावरों ने भाई को मार डाला और 65 हजार रुपए व मोबाइल लूट लिया।” परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या और लूट का मामला दर्ज कराया है।रामपुर बघेलान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने हत्या, लूट और आपराधिक साजिश की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

