Site icon SHABD SANCHI

रोजगार मेले में युवाओं को मिला मौका, 106 को किया गया चयनित, जानिए कहां होगा अगला युवा संगम

Youth got opportunity in employment fair

Youth got opportunity in employment fair

Youth got opportunity in employment fair: रीवा. युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने युवा संगम कार्यक्रम का जिला मुख्यालय में वृहद आयोजन किया गया। शासकीय आईटीआई परिसर में आयोजित मेगा जॉब फेयर में 106 युवाओं को विभिन्न निजी कंपनियों में रोजगार के अवसर पर प्राप्त हुए।

 उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मेगा जॉब फेयर में 8 कंपनियों द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान किये गये। जिले में 129 युवा पंजीकृत हुए जिनमें से 106 युवाओं को चयनित किया गया।

आईटीआई मऊगंज में 25 को युवा संगम

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मऊगंज में 25 अप्रेल को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस रोजगार मेले में जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। रोजगार मेले में 6 कंपनियों एवं नियोजकों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा।

Exit mobile version