Rewa News: बर्थडे पार्टी में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन नें मारी टक्कर, मौके पर गई जान

Youth going to birthday party dies in road accident

Youth going to birthday party dies in road accident: रीवा में बीती रात बर्थडे पार्टी में जा रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक बाइक से अकेले ही जा रहा था तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना बीती रात तकरीबन 8 बजे बैकुंठपुर के ग्राम डेल्ली के समीप हुई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने फिलहाल शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा है। साथ ही दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

मृतक की पहचान रीवा के बिल्हा पुखरी निवासी अमन कोरी के रूप में हुई है। मृतक के पिता ने बताया कि स्थानीय लोगों ने फोन कर सड़क हादसे में पुत्र के मौत हो जाने की सूचना दी थी। पिता के मुताबिक अमन परिवार में ही आयोजित बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए रीवा से गांव जाने के लिए निकला था। इस दौरान बेल्हा गांव के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *