Site icon SHABD SANCHI

रीवा में युवा उत्सव कार्यक्रम में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये 200 युवा कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

Youth festival program in Rewa

Youth festival program in Rewa

Youth festival program in Rewa: रीवा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्श में आयोजित युवा महोत्सव में सैकड़ों युवाओं ने शामिल होकर एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी। युवा उत्सव में विजेता और उपविजेता बने कलाकार 3 जनवरी यानी आज रीवा में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा भी शामिल हुए और बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उनकी प्रतिभा की सराहना की और शुभकामनाएं दी।

बतादें कि युवा उत्सव का उद्देश्य युवाओं को शिक्षा के साथ संस्कारवान एवं बहुमुखी प्रतिभा का धनी बनाना भी है। युवा उत्सव कार्यक्रम में लोक नृत्य, समूह गायन, लघु नाटक, शास्त्रीय वादन, हारमोनियम वादन, शास्त्रीय नृत्य कथक, गायन जैसी कई विधाओं में भाग लिया जा सकता है। युवा उत्सव कार्यक्रम में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से 200 युवा कलाकार शामिल हुए। यह कार्यक्रम केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।

Exit mobile version