Youth fell into mine with bike in Rewa: रीवा में चोरहटा थाना क्षेत्र के दादर गांव में बाइक सहित दो युवक खदान में गिर गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने सोमवार की सुबह सड़क पर जाम लगा दिया।
जानकारी क्व मुताबिक दादर गांव निवासी संजय बुनकर अपने एक अन्य साथी के साथ रविवार की रात बाइक से जा रहा था, अचानक खदान के समीप से गुजरने पर उनका संतुलन बिगड़ गया और दोनों युवक बाइक सहित खदान में गिर गए। इस दौरान संजय बुनकर बाइक सहित गहरे पानी में समा गया जबकि दूसरा युवक खदान के किनारे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पानी में डूबे युवक की तलाश में सोमवार की सुबह उपनरीक्षक विकास पांडे के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। खदान में रेस्क्यू कर युवक के शव को बरामद किया गया। जिसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। वहीं इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने सोमवार की सुबह बनाकुइयां मार्ग में जाम लगा दिया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और समझाइश देकर परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।