Singrauli News: बस-बाइक आमने-सामने की टक्कर में 28 वर्षीय युवक की मौत, बस चालक फरार

Youth dies in bus-bike collision in Singrauli

Youth dies in bus-bike collision in Singrauli: सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र में रविवार रात करीब 11 बजे एनसीएल एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मोरवा से बैढ़न जा रही बस और जयंत से मोरवा लौट रहे बाइक सवार युवक की आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान मोरवा निवासी कलश गुप्ता उम्र 28 वर्ष, पुत्र रामलाल गुप्ता के रूप में हुई है। वह बाइक क्रमांक MP 66 ZD 5013 पर सवार होकर जयंत से मोरवा की ओर आ रहा था। वहीं, बस क्रमांक MP 66 P 1118 मोरवा से बैढ़न की दिशा में जा रही थी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, जबकि बस के आगे के हिस्से को भी गंभीर क्षति पहुंची। हादसे के तुरंत बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।सूचना मिलते ही मोरवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल कलश गुप्ता को तत्काल नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, जयंत ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को पिकअप वाहन से थाने लाया और बस को एक्सप्रेसवे के किनारे खड़ा कर यातायात सुचारू किया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए नेहरू शताब्दी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल, पुलिस फरार बस चालक की तलाश में जुटी है। हादसे के सटीक कारणों की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *