मऊगंज में चलते ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर युवक की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

Youth dies after getting stuck in rotavator of moving tractor in Mauganj

Youth dies after getting stuck in rotavator of moving tractor in Mauganj: मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इटहाई में रविवार दोपहर खेत में जुताई के दौरान एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर में चढ़ने की कोशिश कर रहे 18 वर्षीय युवक दिव्यांश उर्फ छोटू कोल का पैर फिसल गया और वह चलते रोटावेटर की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए रीवा लाया गया, जहां संजय गांधी अस्पताल में आज सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 12 बजे सचिन कोल ट्रैक्टर (नंबर MP57 ZL 5777) से खेत की जुताई कर रहा था। छोटू कोल पीछे से ट्रैक्टर पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह सीधे चलते रोटावेटर में जा गिरा। रोटावेटर के तेज घूमते ब्लेड ने उसके दोनों पैरों और कमर के पास गंभीर चोटें पहुंचाईं।हादसे के तुरंत बाद परिजन उसे नईगढ़ी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए रीवा रेफर कर दिया गया। संजय गांधी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करने के कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। नईगढ़ी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आगे की जांच जारी है। फिलहाल यह मामला दुर्घटना का बताया जा रहा है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। छोटू कोल परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। खेत में जुताई का काम करते समय हुई यह घटना एक बार फिर कृषि कार्यों में सुरक्षा के प्रति लापरवाही को उजागर करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *