सिंगरौली में शराब विवाद में बेरहमी से पीट-पीटकर युवक की हत्या, परिजनों ने किया चक्काजाम

singarauli hatya

Youth brutally beaten to death over liquor dispute in Singrauli: सिंगरौली जिले में शराब के नशे में हुए छोटे-मोटे विवाद ने एक युवक की जान ले ली। नौढ़िया गांव में 22 वर्षीय संजय कुमार केवट की शुक्रवार शाम साथियों के साथ शराब पीते समय किसी बात पर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने संजय को बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और उसे पास की झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम को गांव में संजय और उसके साथी शराब पी रहे थे। किसी छोटी-सी बात पर विवाद बढ़ा और आरोपियों ने लाठियों-डंडों से युवक पर हमला बोल दिया। पीटाई के बाद उसे बेहोश हालत में झाड़ियों में छोड़ दिया गया।कुछ देर बाद एक राहगीर ने घायल संजय को देखा और परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने तुरंत उसे बैढ़न स्थित सिंगरौली जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

आक्रोशित परिजनों का चक्काजाम

संजय की मौत की खबर फैलते ही परिजन और ग्रामीण भड़क उठे। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को गोरबी पुलिस चौकी के सामने रखकर उन्होंने सड़क जाम कर दी और चक्काजाम शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। करीब एक घंटे की मशक्कत और समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ और शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *