Youth brutally attacked for refusing to drink alcohol in Rewa: रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जयस्तंभ चौक पर रविवार देर रात एक सनसनीखेज घटना ने इलाके में दहशहत फैला दी हैए। शराब पीने से साफ इनकार करने पर एक बदमाश ने युवक पर चाकू और टूटी कांच की शराब की बोतल से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पीड़ित की जांघ गंभीर रूप से चोटिल हो गई, और खून से लथपथ होकर वह जमीन पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने घायल को निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन पुलिस केस का हवाला देकर उसे संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित वीरेंद्र श्रीवास्तव उर्फ दीपू ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपी निखिल लोनिया उसकी हल्की-फुल्की जान-पहचान का था, लेकिन उनके बीच कोई गहरी दोस्ती नहीं थी। रविवार रात करीब 9 बजे जयस्तंभ चौक पर निखिल अचानक उसके पास पहुंचा और साथ बैठकर शराब पीने का जबरदस्त दबाव बनाने लगा। वीरेंद्र ने शराब पीने से साफ मना कर दिया, जिस पर निखिल गुस्से से भर गया। भड़कते हुए आरोपी ने पहले चाकू से पीड़ित पर वार किया, फिर कांच की शराब की बोतल तोड़कर उसके नुकीले टुकड़े से वीरेंद्र की जांघ में घोंप दिया। हमले से खून की धार बहने लगी, और वीरेंद्र दर्द से कराहते हुए गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी ने हमले के दौरान पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी। निखिल लोनिया नशे के अवैध कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है।
संजय गांधी अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि वीरेंद्र की जांघ में गहरी चोट है, और भारी खून बहने से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है, और अगले 48 घंटे महत्वपूर्ण हैं। अस्पताल प्रशासन ने पीड़ित के परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
