पुलिस इन्वेस्टीगेशन वाली ये वेब सीरीज देख घूम जायेगा दिमाग

HINDI TOP 5 CRIME THRILLER WEB SERIES

क्या आप घर पर बैठे बैठे बोर हो गए हो, और कुछ इंट्रेस्टिंग या ऐसी देखने का मन है जिसमे थ्रिल हो सस्पेंस हो तो, हम आपके लिए पुलिस इन्वेस्टीगेशन वाली कुछ वेब सीरीज ले कर आए है, जिसमे हर सीन मे एक नया ट्विस्ट होगा जो आपका दिमाग घुमा देगा। तो हो जाइये तैयार और अपने जासूसी दिमाग को एक्टिव कर लीजिये।

दहाड़ (Dahaad)

सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha) स्टारर वेब सीरीज “दहाड़” (Dahaad) एक बेहद ही रोमांचक, सस्पेंस और थ्रिलर वेब सीरीज है इस वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) एक छोटे कास्ट की दरोगा का किरदार निभा रही हैं. जहाँ वो एक लापता लड़की की खोज में लगी हुई है जो अपने घर से भाग गयी है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब ये पता चलता की गांव से और भी लड़कियां गायब हो रही हैं. इस सीरीज में विजय वर्मा एक सनकी अध्यापक के किरदार में नज़र आ रहे हैं. ये वेब सीरीज अमेज़ॉन प्राइम (Amazon prime video) वीडियो पर देखने को मिल जाएगी।

क्रिमिनल जस्टिस (Criminal Justice)

अगर आप ऐसी वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं जिसमे मर्डर मिस्ट्री हो, वकीलों की दलीले हों तो आपको पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस जरूर देखना चाहिए जिसम वह एक चालाक वकील का किरदार निभा रहे हैं. और अपनी लाजवाब दलीलों से केस की मिस्ट्री सॉल्व करते हैं. इस वेब सीरीज के 4 सीजन डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Desney plus hotstar) पर उपलब्ध है. इस वेब सीरीज में ड्रामा सस्पेंस थ्रिल और कमेंडी सभी का मिश्रण है.

असुर (Asur)

असुर (Asur) वेब सीरीज में एक फॉरेंसिक टीम एक केस को सॉल्ब करती है और सीरियल किलर को पकड़ें ेके लिए सर हथकंडे अपनाती है लेकिन ये किलर बेहद शातिर होता है. इस वेब सीरीज में रिद्धि डोगरा(Riddhi Dogra), बरुण सोबती (Barun Sobti), अरशद वारसी(Arshad Warsi), अनुप्रिया गोयनका(Anupriya Goenka) और अभिषेक चौहान( Abhishek Chauhan) मुख्य किरदार में भूमिका अदा कर रहे हैं। इस वेब सीरीज के २ सीजन जिओ हॉटस्टार (Jio hotstar) पर उपलब्ध हैं.

अरमान मिस्त्री (Arman mistri)

अभिनेता राम कपूर जो एक शांत लेकिन चालाक इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर के किरदार में नज़र आ रहे हैं उनका किरदार ऐसा है, जो सबकी सोच के परे है, ये वेब् सीरीज जिओ हॉट स्टार (Jio hotstar) में देखने को मिल जाएगी।

दिल्ली क्राइम्स (Delhi Crimes)

2012 में दिल्ली में हुए निर्भया कांड को इस वेब सीरीज में दिखाया गया है, वहीँ क इसके दूसरे सीजन में 90 के दसक के दिल्ली और भारत के अन्य क्षेत्रो में फैले चड्डी बनियान गैंग के अपराधों को दर्शाया गया है. इस वेब सीरीज शैफाली शाह (Shefali Shah), राजेश तैलंग(Rajesh Tailang), राशिका दुगल(Rasika Dugal), आदिल हुसैन(Adil Hussain) मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *