भोपाल। मध्यप्रदेश के राजधानी से एक हैरान कराने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां गुरूवार की सुबह कार सवार युवक-युवती रावण के पुतले में आग लगाने के बाद भाग खड़े हुए हैं। रावण पुतला जलाए जाने की जानकारी लगते ही आयोजकों में हड़कम्प मच गया। उन्होने इसकी सूचना पुलिस को दिए। जब तक पुलिस पहुची इसके पूर्व ही पुतला जल गया था।
ऐसा था मामला
जानकारी के तहत भोपाल के बाग मुगालिया इलाके में दशहरा पर्व मनाने की तैयारी पूरी की जा रही थी। रावण का पुतला भी खड़ा कर लिया गया था, इसी बीच सुबह कुछ अज्ञात युवक-युवती कार से मैदान में पहुंचे और नशे की हालत में रावण के पुतले को आग के हवाले कर दिए, जबकि पुतला दहन कार्यक्रम शाम को भारी भीड़ के बीच होना था।
जांच में जुटी पुलिस
रावण का पुतला जलाए जाने को लेकर प्रत्यक्षदर्शीयों का कहना था कि युवकों की हरकतें संदिग्ध थीं और वे तुरंत मौके से भाग निकले। मिसरोद थाना की पुलिस के अनुसार जांच में यह पाया गया है कि आरोपित बिना नंबर की कार से आए थे, बताए अनुसार उनकी तलाश की जा रही है! ज्ञात को कि दशहरा पर्व पर बुराई का प्रतीक रावण पुतला दहन किया जाता है। इसके लिए भोपाल समेत अन्य स्थानों में आयोजकों के द्वारा पुतला दहन कार्यक्रम किए जा रहे है।