Bhopal Murder | राजधानी भोपाल में युवक की गला रेताकर हत्या!

Bhopal Murder News In Hindi

Bhopal Murder News In Hindi | प्रदेश के राजधानी भोपाल में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या इतनी बेहरहमी से की गई की प्रत्यक्ष दर्शियों की रूह तक कांप गई। युवक का नाम आदिल बताया जा रहा है। हत्यारों ने धारदार हथियार से आदिल का गला रेता गया फिर दोनों कलाई की नसें काट दी गईं। सीने पर भी चाकू के वार किए गए। हत्या का आरोप युवक के दोस्तों पर ही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रविवार सुबह करीब 8 बजे बैंड मास्टर चौराहे की है। मृतक के भाई ने बताया, सुबह लगभग 6 बजे कुछ दोस्त आदिल के घर पहुंचे। उसे अपने साथ ले गए।

मृतक के भाई ने जानकारी दी की वे लोग कार से आए थे, लेकिन उसे घर के पास खड़ी कर बाइक से निकल गए करीब 8.30 बजे हमें सूचना मिली कि आदिल गंभीर रूप से घायल सड़क पर पड़ा है। हम मौके पर पहुंचे और हमीदिया अस्पताल ले गए।

एफएमएस 98 इलेवन व पत्रकार इलेवन रीवा के बीच खेला गया शानदार मैत्री क्रिकेट मैच

हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से तलैया थाना महज 200 मीटर दूर था। प्रत्यक्षदर्शी मुनव्वर के अनुसार मृतक आदिल सड़क पर पड़ा था और चार किन्नर उसे लातों से मार रहे थे उसके सीने में चाकू भी लगा हुआ था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हत्याकांड में चार संदिग्ध किन्नरों के नाम सामने आए हैं जिसकी जांच की जा रही है अभी प्रारंभिक जांच में कुछ भी खुलासा नहीं हुआ है सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे है और आसपास के लोगों के बयान के आधार पर मामले की जाँच की जा रही है..हमले में दो किन्नर भी घायल हुए हैं। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि हत्या किसी विवाद का परिणाम थी या इसके पीछे कोई और वजह थी।

Rang Panchami 2025 | रंग पंचमी क्यों मनाई जाती है? इस वर्ष कब है रंग पंचमी?

पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू कर दी है और जल्द ही हत्यारों की पहचान कर खुलासा करने का दावा किया है। आदिल की शादी इसी साल 22 फरवरी को हुई थी। करीब डेढ़ साल पहले आदिल के भाई आमिर बरखेड़ी का मर्डर जहांगीराबाद इलाके में हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *