Site icon SHABD SANCHI

Guna News: युवक का अपहरण कर पिलाई गई पेशाब!

guna mp -

guna mp -

Young man was given urine to drink in Guna: फतेहगढ़ पुलिस ने मामले में सोमवार 27 मई की रात 11 बजकर 37 मिनट पर 7 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित युवक ने बताया कि यह घटना 22 मई को उसके साथ घटी है। फतेहगढ़ थाने के प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि सभी आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं।

Guna Pee Scandal: गुना के बंजारा समाज के एक युवक के साथ अमानवीय घटना‎ का मामला सामने आया है। उसके ही रिश्तेदारों ने उसका ‎अपहरण कर तीन दिन तक कैद कर रखा। इसके बाद उसे जूतों‎ की माला और महिलाओं के कपड़े पहनाए गए और मुंह में कालिख‎ पोतकर उसके बाल भी काट दिए गए। फिर उसे इसी हाल में पूरे‎ गांव में घुमाया गया। युवक का आरोप है कि उसके साथ मारपीट ‎करने के बाद आरोपियों ने उसे पेशाब भी पिलाई।

Guna Peshab Kand: फतेहगढ़ पुलिस ने मामले में सोमवार 27 मई की रात 11 बजकर 37 मिनट पर 7 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित युवक ने बताया कि यह घटना 22 मई को उसके साथ घटी है। फतेहगढ़ थाने के प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि सभी आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं। पीड़ित महेंद्र सिंह पुत्र फूल सिंह बंजारा का कहना है कि वह खेतों में‎ खाद फेंकने का काम करता है। गुमान ‎सिंह, के साथ 10 से 12 लोग एक जीप में बैठाकर उसे ‎ले गए। इसके बाद रमेश बंजारा, ‎बदन बंजारा, तोफान बंजारा, प्रेम बंजारा, गेंदा सिंह, कालूराम, गुलाब छोटू बंजारा और‎ मथरी बाई आदि ने मारपीट की। उसे घांगरा पहनाया गया. और जूतों की‎ माला पहनाई गई. इसके बाद पेशाब भी पिलाई।

20 लाख की जमात भरी तब छोड़ा

महेंद्र के अनुसार, आरोपी उसे बुधवार 22 मई को किडनैप कर‎ राजस्थान के झालावड़, अटरू आदि जगहों पर ‎घुमाते रहे। इसके बाद मारपीट का वीडियो बनाया गया 25 लाख रुपए मांगे। फूल सिंह के अनुसार पुलिस ने दबाव बनाया और वह 20 लाख की जमात भरकर आया, तब जाकर उन्होंने उनके बेटे‎ महेंद्र को शनिवार 25 मई को छोड़ा। इसके बाद जब झागर चौकी पर गए‎ तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, बल्कि पुलिस भी उनसे पैसों की मांग कर रही‎ है। अब हम कार्रवाई के लिए हाईकोर्ट में जा रहे हैं।‎

लड़की के साथ मारपीट करते थे

मीडिया जब पीड़ित‎ महेंद्र के घर पहुंची तो उसके‎ ‎परिजन ने बताया कि महेंद्र के चाचा की‎ ‎लड़की की शादी रमेश से हुई थी। उसने‎‎ कुछ दिन दूसरी औरत से व्याह कर लिया तो उनकी लड़की‎‎ वहां से भाग गई। यह लोग उसके हाथ का खाना‎‎ नहीं खाते थे और मारपीट करते थे। इसकी‎ ‎भी हमने शिकायत की थी, इसीलिए यह ‎‎लोग धोखे से महेंद्र को ले गए और उसके ‎‎साथ इस तरह की बर्बरता की। महेंद्र के‎ ‎भाई तूफान ने बताया कि महेंद्र और‎‎ उसका जीजा साथ ही खाद डालने का काम‎ करते थे। पिछले एक महीने से वे साथ में ट्रैक्टर चलाने लगे, लेकिन ‎चार-पांच दिन पहले उन्होंने धोखा कर दिया।‎

धरनावदा थाना प्रभारी ने कहा कि फरियादी झूठ बोल रहा है‎

इस मामले में धरनावदा थाना प्रभारी राजेंद्र‎ चौहान ने बताया कि फरियादी झूठ ‎बोल रहा है। वह अपने जीजा के साथ ‎खुद चला गया था। इनका झगड़ा टूटना था‎ और उसके लिए पंचायत होनी थी। ‎पंचायत होती तो इन्हें लड़के वालों को रुपए ‎देने पड़ते। इससे बचने के लिए इन्होने अपहरण की साजिश का झूठा आरोप लगाया है। ‎वह खुद दूसरी पार्टी के साथ गया था और‎ वहां इसके साथ थोड़ी बहुत मारपीट हो गई।

इसे भी पढ़ें-Sidhi News: आदिवासी छात्राओं से रेप की घटना की जांच अब SIT के हांथ

एसपी ने दिया आश्वासन

गुना एसपी संजीव सिंहा इस मामले में कहा कि ‎जब फरियादी मेरे पास आया तो‎ उसे पुलिस टीम के साथ‎ फतेहगढ़ थाना भेज दिया है।‎ उसके साथ मारपीट राजस्थान में‎ हुई है, लेकिन अपराध हमारे यहां ‎से शुरू हुआ है और उसका‎ अपहरण किया गया है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।‎

Exit mobile version