ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर में स्थित होटल मैक्सन में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की पहचान यूपी के लखनऊ निवासी दिव्यांशु कुमार पिता विनीत कुमार हितैषी के रूप में की गई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मौक पर जांच की है। पुलिस को सेक्स पांवर दवा के रैपर मौके से मिले है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि शराब के साथ सेक्स पांवर की दवा का सेवन युवक ने कर लिया। जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
महिला मित्र के साथ होटल में था युवक
जानकारी के तहत युवक दिव्याशु लखनउ का रहने वाला था। वह कंपनी में सेल्स एक्जिविटी का काम करता था। जिसके चलते वह अक्सर ग्वालियर आता था। घटना के समय ग्वालियर की रहने वाली उसकी गर्लफ्रेड भी होटल में उसके साथ थी। पुलिस ने उसकी महिला मित्र से पूछताछ की हैं। उसने पुलिस को बताया कि दिव्याशु शराब बहुत पीता था। उसे कमरें में बेचैनी हो रही थी। जिसके चलते वह दरवाजा खोल दिया था। जिससे कमरें से सिगरेट का धुंआ निकल जाए और वह बाहर बरामदे में टहल रहा था। उसे काफी बेचैनी लग रही थी। ऐसे में कुर्सी पर बैठ गया और नीचे गिर गया। उसे होटल से अस्पताल ले जाया गया। जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए।