Site icon SHABD SANCHI

SGMH रीवा में युवक को बंधक बनाकर मारपीट के मामले में बचाव के मूड में अस्पताल प्रबंधक

SGMH

SGMH

Hospital manager in defensive mood in case of assault by taking a young man hostage in SGMH Rewa: रीवा के संजय गांधी अस्पताल के एक्सरे रूम में युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में अस्पताल प्रबंधक बचाव के मूड में आ गया है। हालांकि घटना के दूसरे दिन चार कर्मचारियों को निलंबित कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इसके लिए जांच कमेटी भी बनाई गई है। यह बात और है कि कमेटी अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

बतादें कि संजय गांधी अस्पताल के एक्सरे रूम में 8 मार्च को मां का इलाज करवाने आए देवेंद्र शुक्ला निवासी बघवार जिला सीधी को कर्मचारियों ने कमरे में बंधक बनाकर पीटा था। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, बेहोशी की हालत में युवक को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूरे मामले को लेकर बवाल मचने के बाद अस्पताल प्रबंधक ने चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है जो घटना के समय ड्यूटी में थे।

Exit mobile version