Site icon SHABD SANCHI

रीवा में युवक की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या, संदेह के दायरे में पिता और भाई

Young man brutally murdered with an ax in Rewa

Young man brutally murdered with an ax in Rewa

Rewa MP Murder News: रीवा की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक एक में एक युवक की कुल्हाड़ी से मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक के शव को पिता एवं भाई ठिकाने लगाने की फिराक में थे तभी इस बात की खबर स्थानीय लोगों को हो गई। जिसके बाद घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता और भाग रहे भाई को हिरासत में ले लिया।

बताया जा रहा है कि मृतक सनी साकेत निपनिया का निवासी है जिसका खून से लथपथ शव कमरे के अंदर मिला। यहां घर की दीवार पर खून के छींटे और पिता के शरीर में भी खून के धब्बे देखकर लोगों को शंका हुई। जिसके बाद वारदात की सूचना पुलिस को दी। घटना हत्या प्रतीत होने के बाद जब मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास तलाश शुरू की तो घर के पीछे धारदार कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े मिले हैं। वहीं घटना स्थल से सबूत मिटाने के लिए मिट्टी को खरोच कर दूर फेंकने का प्रयास किया गया। पुलिस ने मृतक सनी साकेत के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं संदेह के आधार पर पिता और भाई को हिरासत में लेकर पूछता कर रही है।

Exit mobile version