Ram Gopal Varma spoke in defense of Allu Arjun: फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई. हाल ही में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद से एक्टर लगातार चर्चा में हैं. हालांकि अल्लू अर्जुन फिलहाल अंतरिम जमानत पर बाहर हैं. वहीं कई सेलेब्स ने एक्टर के समर्थन में अपनी राय रखी, इसी बीच भारतीय फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने अल्लू अर्जुन के पक्ष में ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की गिरफ्तारी को गलत माना और उन्होंने इसकी तुलना दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी स्टारर फिल्म ‘क्षण क्षणम’ के दौरान हुई ऐसी ही घटना से भी की.
ये भी पढ़े: ‘Saath Nibhaana Saathiya’ की ‘गोपी’ बहू बनीं मां, Devoleena Bhattacharjee ने इस अंदाज में दी खुशखबरी
अल्लू अर्जुन के बचाव में राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया
आपको बता दें, अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की गिरफ्तारी को लेकर कई सेलेब्स ने विरोध जताया था, अब भारतीय फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने भी इसका विरोध करते हुए ट्वीट किया है. भारतीय फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अल्लू अर्जुन के बचाव में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हर स्टार को अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध करना चाहिए क्योंकि किसी भी सेलिब्रिटी के लिए, चाहे वो फिल्म स्टार हो या राजनीतिक स्टार, क्या उनके लिए बेहद लोकप्रिय होना कोई अपराध है???’.
अपने ट्वीट में आगे राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी का जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने उस घटना का जिक्र किया है जब दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की फिल्म ‘क्षण क्षणम’ की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी, इस भीड़ में तीन लोगों की मौत भी हो गई थी. इस बारे में बात करते हुए राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) अपने ट्वीट में आगे लिखते हैं कि, ‘मेरी फिल्म ‘क्षण क्षणम’ की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी को देखने आई लाखों की भीड़ में 3 लोगों की मौत हो गई थी.. तो क्या अब तेलंगाना पुलिस श्रीदेवी को गिरफ्तार करने के लिए स्वर्ग जाएगी?’
ये भी पढ़े: Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan एक साथ आए नजर, बेटी की शानदार परफॉर्मेंस देखने पहुंचा कपल
ये था पूरा मामला
4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के लिए हैदराबाद के संध्या थिएटर भी पहुंचे थे. इस दौरान अपने पसंदीदा एक्टर को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी. बढ़ती भीड़ की वजह से थिएटर में भगदड़ मच गई और इसमें रेवती नाम की एक महिला जिसकी उम्र 39 साल थी, की मौत हो गई. मृतक महिला के साथ-साथ उसका बेटा भी इस भगदड़ में बुरी तरह घायल हो गया था. इसके बाद 13 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने मृतक महिला के मामले में सबसे पहले अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को गिरफ्तार किया, फिर हैदराबाद की एक अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. हालांकि बाद में अल्लू अर्जुन को एक रात जेल में बिताने के बाद अंतरिम जमानत भी मिल गई. फिलहाल एक्टर अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर हैं.