कोहली के जैसा घर आपने कभी नहीं देखा होगा!

टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली (Virat kohli) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। जिसे फैन ने काफी पसंद किया था. अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो विराट के अलीबाग (Alibaug) वाले बंगले का है। उन्होंने अपने इस घर को तैयार करने में काफी मेहनत की है। अब कोहली ने फैंस को कुछ वीडियो के जरिए अपने घर का दौरा किया है।

हेड कोच बनते ही गंभीर ने ये क्या कह दिया?

दरअसल विराट कोहली (Virat kohli) ने 9 जुलाई को ट्वीट कर इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए विराट लिखते हैं,

अलीबाग में अपना घर बनाने का मेरा अनुभव बहुत ही सहज रहा। और जो कुछ भी मैंने सोचा था उसे एक साथ देखना वाकई बहुत संतोषजनक है। अब मैं अपने परिवार के साथ इस घर में रहने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ.

विराट (Virat kohli) ने इस ट्वीट में एक वीडियो भी अपलोड किया है। वीडियो में घर के सफर की टाइमलाइन भी है। जिसे देखकर साफ हो गया कि घर को बनने में करीब 1 साल का लंबा वक्त लगा। वीडियो की शुरुआत समुद्र किनारे से होती है। जिसके बाद निर्माण के दौरान के कुछ सीन भी वीडियो में दिखाए गए हैं। विराट (Virat kohli) ने बताया कि कैसे उनकी पूरी टीम की कोशिशों से आज उनके पास ये खूबसूरत घर है। विराट का कहना है कि उन्हें इस घर का लिविंग स्पेस सबसे ज्यादा पसंद है। कोहली को इस घर का इंटीरियर भी काफी पसंद आया। वीडियो में लिविंग एरिया, पार्क, डाइनिंग एरिया और स्विमिंग पूल को बेहद ही सिनेमाई अंदाज में दिखाया गया है। वैसे विराट (Virat kohli) का ये घर अलीबाग में है। अलीबाग तीनों तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है और इसे महाराष्ट्र का गोवा कहा जाता है। अगर सेलेब्स की बात करें तो शाहरुख खान, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के भी अलीबाग में घर हैं।

MARKET: शेयर मार्केट में जारी उठापटक के बीच दिख रहे असमंजस के हालात!

बता दें कि टी20 विश्व कप जीतने के बाद विराट कोहली (Virat kohli) फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 59 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली थी, जहां भारत ने सात रन की करीबी जीत दर्ज की थी।

https://youtu.be/qp7dZO5e3w0?si=IKLNGGaqGFfDt2Ue

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *