Site icon SHABD SANCHI

Diwali पर Special Train तो खूब सुनी, अब देखिए Air India चला रही Special Flight!

Diwali Chhath Special Flight: दीपों के पर्व दिवाली और छठ पूजा के मौके पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेन चलाई जाती हैं, लेकिन इस बार ऐसा हो रहा है की सिर्फ ट्रेन ही नहीं स्पेशल फ्लाइट भी शुरू हुई हैं. दरअसल, Air India और Air India Express ने पटना के लिए 166 अतिरिक्त उड़ानें शुरू की हैं. ये उड़ानें Delhi, Mumbai और Banglore से Patna के लिए होंगी. गौरतलब है कि, एयर इंडिया 114 अतिरिक्त उड़ानें चलाएगी, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस 52 अतिरिक्त उड़ानें जोड़ेगी. ये सभी उड़ानें 15 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक चलेंगी.

ये रही डिटेल

Air India 15 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक Delhi और Patna के बीच 38, Mumbai और Patna के बीच 38 और Banglore और Patna के बीच 38 अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी. वहीं, Air India Express 22 अक्टूबर से 3 नवंबर तक दिल्ली और पटना के बीच 26 और बेंगलुरु और पटना के बीच 26 अतिरिक्त उड़ानें चलाएगी. इन अतिरिक्त उड़ानों से पटना के लिए कनेक्टिविटी काफी बढ़ जाएगी. इससे यात्रियों को त्योहारों के दौरान अपने घर जाना काफी आसान हो जाएगा.

क्यों शुरू हुईं स्पेशल

ये नई उड़ानें Air India की दिल्ली और मुंबई से पटना के लिए मौजूदा 42 साप्ताहिक उड़ानों और एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली और बेंगलुरु से पटना के लिए 14 साप्ताहिक उड़ानों के अतिरिक्त हैं. इससे त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए पटना की कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो जाएगी.

यात्रियों को मिली सुविधा

एयरलाइन ने बताया कि इन अतिरिक्त उड़ानों का मकसद पटना तक पहुंच को आसान बनाना है, ताकि यात्रियों को त्योहारी सीजन में यात्रा करने में सुविधा हो. इन उड़ानों के जरिए यात्री दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु से देश के दूसरे हिस्सों के साथ-साथ मध्य पूर्व और यूरोप के शहरों तक भी आसानी से सफर कर सकेंगे.

How to Book Ticket in Special Flights

यात्री एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की आधिकारिक वेबसाइटों और मोबाइल ऐप पर, उनके 24×7 संपर्क केंद्रों पर, शहर और हवाई अड्डे के टिकट काउंटरों पर, और दुनिया भर के ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से इन अतिरिक्त उड़ानों की बुकिंग कर सकते हैं.

यहां नई उड़ान होगी शुरू

इस बीच, एयर इंडिया एक्सप्रेस 26 अक्टूबर से अगरतला और बागडोगरा के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है. यह सेवा त्रिपुरा की राजधानी को उत्तर बंगाल से जोड़ेगी और दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, मिरिक और सिक्किम जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों तक आसान पहुंच प्रदान करेगी. यह सेवा सर्दियों की उड़ान अनुसूची की शुरुआत के साथ ही शुरू होगी, जो त्रिपुरा की हवाई कनेक्टिविटी में एक नया अध्याय जोड़ेगी.

Exit mobile version