इन हैबिट्स को अपनाकर आप भी हो सकते हैं MATURE,

Personality development : आपने कई बार लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि आप अभी अपरिपक्व हैं .बढ़ती उम्र के साथ यह प्रश्न लोगो के द्वारा और भी पूछा जाने लगता है. लोग MATURE लोगों पर भरोसा ज्यादा करते हैं। अब प्रश्न आता है कि अपनी maturity को कैसे बढ़ाये ? वैसे तो बढ़ती उम्र के साथ व्यक्ति गंभीर हो जाता है. लेकिन कुछ आदतों को अपना कर आप भी जल्दी mature हो सकते हैं।

होता है self control

अगर आप भी अपने self control को कायम रख सकते है तब यह आपके गंभीर स्वभाव को दर्शाता है। ऐसे लोग छोटी छोटी बात पर गुस्सा नहीं करते है. अगर गुस्सा आता भी है तो तुरंत प्रतिक्रिया नहीं करते हैं।

अपने दिल की सुनें

अपनी इनर वॉयस सुनने की आदत बनाएं ।अपने फैसले खुद लें। दूसरों पर निर्भरता को कम करें। अगर आप अपने फैसले खुद लेते है इससे आपका आत्मविश्वास बढेंगा।

जरूरतों को प्राथमिकता दें

एक मैच्योर व्यक्ति इच्छाओं की जगह जरूरतों को अपनी प्राथमिकता बनाता है। साइकोलॉजिस्ट डॉ ललिता मानती हैं कि अपनी जरूरतों को मान्यता देना बहुत जरूरी है। इससे हमें अपनी इच्छाओं और उम्मीदों को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। साथ ही हम बेवजह की चीजों पर ध्यान देने से बच जाएंगे।

खुद को पर्याप्त समय दें

आप जितना हो सके अपने लिए समय निकाले। इससे आपको एक नयी ऊर्जा मिलेंगी। आप खाली समय में खुद से बात कर सकते हैं इसलिए अपनी इच्चाओं पर काम करना चाहिए। काम और जिम्मेदारियों से हटकर कुछ समय अपने लिए जरूर निकालना चाहिए। जिससे आपको आंतरिक रूप से खुशी मिल सकें।

गलती मानना जानते हैं 

व्यक्ति जब मेच्योर होता है तो उसे अपनी गलती मानने से झिझक नहीं होती है. व्यक्ति इस बात को समझता है कि किसी और पर अपनी गलती को थोपने से कोई फायदा नहीं होता बल्कि गलती इसलिए एक्सेप्ट की जाती है ताकि उसे सुधारा जा सके.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *