Site icon SHABD SANCHI

Yograj Singh: कपिल देव के सिर पर गोली मारना चाहते थे योगराज सिंह

YOGRAJ SINGH

YOGRAJ SINGH

Yograj Singh: योगराज सिंह ने एक निजी यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा कि जब तत्कालीन भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने उन्हें टीम से बाहर निकाल दिया था, तब वे उनके सिर पर गोली मारना चाहते थे. योगराज सिंह ने 1980-81 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा रहे.

Yograj Singh: भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) अपनी बेबाक बोली के लिए जाने जाते हैं. वो कभी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को तो कभी अन्य खिलाडियों के खिलाफ अपना बयान देते रहते हैं. इस बार उनके एक बयान ने खलबली मचा दी है. उन्होंने पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) पर खुलासा करते हुए बताया है कि कैसे वे कपिल देव को मारना चाहते थे. उनकी इस बात से बवाल मच गया है।

योगराज सिंह ने एक निजी यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा कि जब तत्कालीन भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने उन्हें टीम से बाहर निकाल दिया था, तब वे उनके सिर पर गोली मारना चाहते थे. योगराज सिंह ने 1980-81 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने एक टेस्ट और छह वनडे मैच खेले. योगराज सिंह ने आगे कहा, “जब कपिल देव भारत के कप्तान बने, तो उन्होंने बिना किसी कारणवश मुझे टीम से बाहर कर दिया.

जब पिस्तौल निकालकर कपिलदेव के घर पहुंचे योगराज

योगराज सिंह ने कहा कि -”मेरी पत्नी चाहती थीं कि मैं कपिल से सवाल करूं. लेकिन मैंने उस खूनी आदमी को सबक सिखाने की सोची थी. योगराज ने कहा, कि मैंने अपनी पिस्तौल निकाली और सेक्टर 9 में कपिल देव के घर पहुंच गया. वह अपनी माँ के साथ बाहर आया. मैंने उसे वहीं पर गालियां देनी शुरू कर दी. मैंने उससे कहा कि तुमने जो किया है, उसकी कीमत तुम्हें चुकानी पड़ेगी. फिर मैंने उससे कहा कि मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूँ. लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि तुम्हारी एक बहुत ही पवित्र माँ यहाँ खड़ी है. इसके बाद मैंने शबनम से कहा कि चलो चलते हैं.’’

योगराज सिंह ने कहा कि यह वही समय था जब उन्होंने तय कर लिया था कि वे अब क्रिकेट नहीं खेलेंगे। योगराज सिंह ने दिवंगत बिशन सिंह बेदी के बारे में भी तल्ख टिप्पणियां की. उन्होंने कहा कि बिशन सिंह बेदी और इन लोगों ने मिलकर मेरे खिलाफ़ साजिश रची. मैंने बिशन सिंह बेदी को कभी माफ़ नहीं किया और वह अंत में व्यक्ति बिस्तर पर ही मर गया.”

कपिल ने खुद मांगी माफी

योगराज ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने इतने सालों में कभी भी कपिल देव के बारे में कोई बात नहीं की. योगराज ने कहा साल 2011 में जब भारत विश्व कप जीता, तो केवल एक व्यक्ति रो रहा था, और वो कपिल देव थे. मैंने उन्हें एक पेपर कटिंग भी भेजी थी कि मेरे बेटे ने विश्व कप में आपसे बेहतर प्रदर्शन किया है. योगराज ने बताया कि कपिल देव ने उन्हें टीम से बाहर निकालने पर माफी मांगी थी. उन्होंने कहा कि कपिल ने मुझे एक व्हाट्सएप मैसेज भेजा था जिसमें उन्होंने कहा कि हम अगले जन्म में भाई होंगे. अगले जन्म में हम एक ही मां से जन्म लेंगे. वह मुझसे मिलना चाहता था.

Exit mobile version