Site icon SHABD SANCHI

Free Cylinder : योगी सरकार ने दिया प्रदेश को दिवाली का तोहफा , मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर

Free Cylinder: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिवाली के त्यौहार से पहले उज्ज्वला योजना के लाभार्थी परिवारों को मुफ्त सिलेंडर देने का ऐलान किया है। इसको लेकर सरकार की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। लेकिन, इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार प्रमाणित होना जरूरी है। ऐसा न होने पर मुफ्त सिलेंडर नहीं मिल पाएगा। इसलिए, अगर आपको त्यौहार से पहले मुफ्त सिलेंडर चाहिए तो सबसे पहले आपको अपना आधार बैंक खाते से लिंक कराना होगा।

आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है।

यूपी में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 1,85,95,736 लाभार्थी परिवार हैं। लेकिन, इनमें से सिर्फ 1,08,29,669 लोगों का ही आधार नंबर बैंक खाते से लिंक और प्रमाणित है, ऐसे में जिन लाभार्थियों का खाता आधार से लिंक नहीं है, वे मुफ्त सिलेंडर के लाभ से वंचित हो सकते हैं। ऐसे में समय रहते आधार को प्रमाणित कराना जरूरी है।

आधार सत्यापन जरूरी है। Free Cylinder

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद खाद्य विभाग ने मुफ्त सिलेंडर को लेकर शासनादेश जारी कर दिया है। इसके तहत उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दिवाली से पहले अक्टूबर से दिसंबर महीने में एक सिलेंडर दिया जाएगा। जबकि होली पर मिलने वाला सिलेंडर जनवरी से मार्च के बीच लिया जा सकेगा। इसके लिए राज्य सरकार पर 1889.84 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा।

5 दिन के अंदर रिफंड वापस किया जाएगा। Free Cylinder

इसके लिए लाभार्थियों को पहले सिलेंडर लेना होगा, जिसके पांच दिन बाद सिलेंडर का पैसा लाभार्थी के खाते में आ जाएगा। पिछले साल भी सीएम योगी ने होली और दीपावली पर उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर मुहैया कराए थे। जिससे 85 लाख महिलाओं को फायदा हुआ था।

यूपी सरकार अपने वादे पर खरी उतरी। Free Cylinder

आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने दिवाली और होली के त्योहार पर साल में दो सिलेंडर देने का ऐलान किया था। चुनाव जीतने के बाद वे लगातार इस वादे को पूरा कर रहे हैं। राज्य सरकार उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को दिवाली पर एक सिलेंडर तथा होली पर एक एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देती है।

Read Also : http://SCO summit 2024 : एस जयशंकर ने पाकिस्तान को उसकी ही सरजमीं पर सुनायी खरी खरी

Exit mobile version