Site icon SHABD SANCHI

Uttar Pradesh News: Yogi Cabinet ने Maha kumbh के लिए खोला खजाना, अनगिनत योजनाओं को मिली मंजूरी

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें 24 प्रस्ताव आए और 23 पास हुए। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए सरकार ने देश-विदेश में रोड शो आयोजित करने का निर्णय लिया है। सरकार ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा मेट्रो लाइन के विस्तार को मंजूरी दे दी है। एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना का विस्तार नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-20 तक किया जाएगा।

चित्रकूट में 800 मेगावाट सोलर प्लांट को मंजूरी। Uttar Pradesh News

प्रदेश के 9 शहरों के विस्तार के लिए विकास प्राधिकरणों को 4 हजार करोड़ से अधिक की सीड कैपिटल की मंजूरी दी गई है। चित्रकूट में निर्माणाधीन 800 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट के सबस्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन के लिए धनराशि को मंजूरी दी गई है। एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल को जीएसटी से हटाकर वैट में डालने का निर्णय लिया गया है। यूपी में गारंटी मोचन कोष बनाया जाएगा। इसका उद्देश्य कानपुर नगर का विकास है। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत यह निर्णय लिया गया है।

नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए तीन हजार करोड़ प्रस्तावित।

प्रदेश के अन्य नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए 3 हजार करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं। 9 विकास प्राधिकरणों और आवास विकास परिषदों को जमीन खरीदने के लिए 50 फीसदी धनराशि दी जा रही है। इसके तहत सहारनपुर, मथुरा-वृंदावन, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, लखनऊ, मुरादाबाद, खुर्जा, बांदा और मेरठ विकास प्राधिकरणों को 14 योजनाओं में 4164.16 करोड़ रुपये सीड कैपिटल के रूप में दिए जाने का प्रस्ताव पास किया गया है।

यूपी में गारंटी मोचन कोष बनाया जाएगा | Uttar Pradesh News

वित्त मंत्री ने कहा कि अवस्थापना, सहकारिता और ग्राम्य विकास जैसे विभागों को सरकार वित्तीय संस्थाओं से ऋण उपलब्ध कराती है। केंद्रीय वित्त आयोग, सीएजी और सीएजी की गाइडलाइन पर प्रदेश में गारंटी मोचन कोष बनाने का निर्णय लिया गया है। इस फंड के लिए राज्य सरकार ने 1,63,399.82 करोड़ रुपये की गारंटी ली है।

एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल जीएसटी से बाहर | Uttar Pradesh News

उत्तर प्रदेश में जीएसटी में संशोधन का फैसला लिया गया है। एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल को जीएसटी से वैट में डाल दिया गया है। इससे यूपी के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। अब एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल से 100 फीसदी राजस्व लाभ मिलेगा। प्रदेश में शराब की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। बुंदेलखंड सौर ऊर्जा की बड़ी संभावनाओं के रूप में उभरा है।आपको बता दें सूर्य इससे पैदा होने वाली ऊर्जा को भारत सरकार के ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के जरिए निकाला जाएगा। इसके लिए 400/220 केवी और 500 एमवीए की दो लाइनें बनाई जाएंगी। इनके लिए मंजूरी मिल गई है। इसकी लागत 619.90 करोड़ रुपये आएगी।

Read Also : http://Maharashtra Election Results : Maharashtra में दिखा Yogi Adityanath के “बंटोगे तो कटोगे” नारे का जलवा, शानदार बढ़त

Exit mobile version