Site iconSite icon SHABD SANCHI

अब फ्री में रिफिल होंगे एलपीजी सिलिंडर! पड़े पूरी ख़बर

उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए खुशखबरी! दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धनतेरस के शुभ अवसर पर सूबे की महिलाओं को एक बहुत बढ़िया तोहफा भेंट किया है, जिसमें उन्होंने लोकभवन से ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के तहत राज्य के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों के लिए निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण अभियान की शुरुआत की है.

योगी सरकार पर इस योजना के लिए कुल 2,312 करोड रुपए का भार आएगा. खास बात तो यह है कि यह सौगात सिर्फ दिवाली के अवसर तक लिमिटेड नहीं है बल्कि इसे होली जैसे महापर्व भी उपलब्ध कराया जाएगा.

कैसे उठाए योजना का लाभ?

दरअसल, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र परिवारों को अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कराना होगा. इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ में की गई एक और घोषणा को सरकार की तरफ से पूरा किया जा रहा है. लोगों को साल 2014 से पूर्व गैस का कनेक्शन नहीं उपलबध कराया गया था. कलेक्शन मिल जाए तो सिलेंडर के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती थी कई बार स्थितियां ऐसी हो जाती थीं की पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ जाता था.

पहली बार गैस कनेक्शन मुफ्त

योगी आदित्यनाथ का कहना है कि, “गरीब और वांछित व्यक्ति गैस कनेक्शन के बारे में सोच भी नहीं पता था महिलाओं को धुएं से कई बीमारियों का सामना करना पड़ता था. आगे उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, 2016 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत की तो देश से गैस की कीमत खत्म हुई. यह पहली बार है जब भारत के 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को मुफ्त में गैस का कनेक्शन मिल रहा है. इससे करीब 50 करोड लोग लाभान्वित हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने एलपीजी के लाभार्थियों को ₹300 सब्सिडी की अलग से सौगात दी है.

गैस सब्सिडी में हो सकता है इज़ाफा

दरअसल, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ से लाभान्वित हुए लोगों को ₹300 सिलेंडर की सब्सिडी उपलब्ध होने के बाद दिल्ली में कीमत कम होकर 603 रुपए रह गया है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की बात मानें तो आगामी कुछ वर्षों में सरकार लोकसभा चुनाव से पूर्व उज्ज्वला योजना से लाभान्वित हुए लोगों के लिए गैस सब्सिडी में और बड़ोत्तरी कर सकती है. इसके बाद गैस सिलेंडर के दाम और भी सस्ते हो सकते हैं.

Exit mobile version