उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को बलरामपुर में एक रैली (Yogi Speech Balrampur) के दौरान गजवा-ए-हिंद (Ghazwa-e-Hind) और छांगुर बाबा (Chhangur Baba) के कथित कनेक्शन पर सख्त चेतावनी दी है। साथ ही, बरेली में ‘I Love Muhammad’ के पोस्टर बच्चों के हाथों में पकड़ाए जाने की घटना को लेकर उन्होंने कड़ा रुख अपनाया है। योगी ने कहा कि जो लोग त्योहारों से पहले उपद्रव फैलाना चाहते हैं, उन्हें ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि आने वाली नस्लें भी याद रखेंगी। इस बयान ने राज्य में सियासी हलचल मचा दी है।
योगी की चेतावनी: गजवा-ए-हिंद और छांगुर बाबा
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कुछ कायर लोग बच्चों के हाथ में ‘I Love Mohammad’ के पोस्टर पकड़ा रहे हैं, जो उनके भविष्य को बर्बाद करने जैसा है।” उन्होंने गजवा-ए-हिंद को एक साजिश करार देते हुए कहा कि यह भारत के सांस्कृतिक और धार्मिक ढांचे को नष्ट करने की कोशिश है। छांगुर बाबा मामले का जिक्र करते हुए, जिन पर धर्मांतरण और ISI कनेक्शन के आरोप हैं, योगी ने कहा, “जो लोग राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।” यह बयान उत्तर प्रदेश ATS और ED की जांच के बाद आया है, जिसमें छांगुर बाबा के खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं।
बरेली में ‘I Love Mohammad’ विवाद
बरेली में हाल ही में एक कार्यक्रम में बच्चों को ‘I Love Mohammad’ के पोस्टर पकड़ाए जाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। योगी ने इसे “साजिश का हिस्सा” बताया और कहा कि यह बच्चों के मासूम दिमाग को भटकाने की कोशिश है। स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। विपक्ष ने योगी के बयान को सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया है।