Yo Yo Honey Singh Famous: कई राज़ो से पर्दा उठएगी ये फिल्म!

yo yo honey singh

‘लोग कहते हैं मैं नरक से गुजरा हूं, लेकिन मैंने नरक को देखा है’, ये कहना है हन्नी सिंह का। यो यो हन्नी सिंह एक ऐसा स्टार जिसको शायद ही कोई हिन्दुस्तानी होगा जो नहीं जनता होगा। इंडिया में रैप को पहचान देने वाले एक आइकॉन रैपर और सिंगर हन्नी बीच में वो बिलकुल ही गायब हो गये पर जब लौट के आये तो फिर छा गए। उनके हल ही में आए सांग्स को देखकर कहना भी सबका यही है की फेलियर कैसा भी हो पर कमबैक होतो हन्नी सिंह जैसा।

हनी सिंह की ज़िन्दगी पर बनी है ये डॉक्यूमेंट्री :

ज़िन्दगी के उतार चढाव से भरी उनकी ये ज़िन्दगी किसी फिल्म से कम नहीं है। इसी लिए उनकी पेचीदा पेर्सनल लाइफ के बारे में उनकी इसी ज़िन्दगी को अब दुनिया को खुल कर दिखाने के लिए उनपर डॉक्युमेंट्री फिल्म बन चुकी है। हनी सिंह की पेर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘यो यो हनी सिंह- फेमस’ तैयार की है, जिसका ट्रेलर मंगलवार 10 दिसंबर को रिलीज़ किया गया।

ज़िन्दगी का हर एंगल दिखाएगी फिल्म :

इसके ट्रेलर में हनी सिंह की शुरुआती लाइफ से करियर का स्ट्रगल और फिर कामयाबी के बाद सिंगर की असफलता की कहानी दिख रही है. वहीं, ‘ ट्रेलर में हनी सिंह का कमबैक के साथ अलग ही स्वैग देखने को मिल रहा है. इस डॉक्युमेंट्री में हन्नी सिंह की लाइफ के हर पड़ाव को दिखाया जायेगा। करियर की कंट्रोवर्सी, फेलियर, मेंटल और फिज़िकल हेल्थ लाइफ का स्ट्रगल और भी बहुत कुछ इस डोक्युमेंट्री में देखने मिलेगा। हनी सिंह की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, वो कई दर्दनाक मोड़ से गुजरे हैं. हनी के लिए कहा जाए कि उन्होंने अर्श से फर्श तक सफर तय किया है तो ये कहना गलत नहीं होगा.

Yo Yo Honey Singh Famous trailer :

ट्रेलर की शुरुआत होती है हनी की पॉपुलैरिटी दिखाती वीडियो से, जहां मिलियन्स में फैंस हनी सिंह का नाम ले रहें हैं …! उसके बाद उनका स्ट्रगल उनकी तबियत इन सब से जुड़ा हुआ बहुत सा पहलु देखने मिलेगा की कैसे उनकी ये सक्सेस उनके सिर चढ़ गया फिर वो पल आया जब वो अपनी गलती से सब कुछ खो बैठे. ब‍िना ख‍िड़की के घर में 24 साल गुजारने वाले दिल्ली के आम से लड़के ने इतने बड़े सपनों को देखा. न संगीत घराने से कोई रिश्ता, फिर भी सबसे बड़े रैपर का तमगा मिला. ये सारे किस्से, और भी कई सारे डार्क सीक्रेट ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म खोलेगी।

कई सितारे दिखेंगे हनी की कहानी में :

इस डॉक्यूमेंट्री में हनी के पैरेंट्स भी उनके स्ट्रगल की दास्तां बयां नज़र आएंगे साथ ही अमिताभ बच्चन और सलमान खान, रणवीर सिंह जैसे सितारें भी इसमें दिखेंगे। पर कहते हैं न ज़िन्दगी में ऊंच नीच तो चलती ही रहती है। इनके साथ ही आयुष्मान खुराना और भी कई सारे दिग्गज ट्रेलर में दिखाई दिए।

जब हनी सिंह पर अश्लील गाने का आरोप लगा :

जहाँ उनकी ज़िन्दगी में खूब सारी सक्सेस और उनके फैंस थे वहीँ उनको काम को लेके जमकर क्रिटिसिज़म भी मिला। आज से 10 साल पहले हन्नी के गाने जब सबकी ज़ुबान में चढ़ें हुए थे वही उनके साथ वो भी वक़्त आया जब उनके काम को अश्लील भी बोला गया इसको लेकर टेलीविज़न पर डिबेट्स तक हुईं और अशलीललता फ़ैलाने का इलज़ाम तक लगा।

इन्ही सब के साथ उनकी लाइफ में एक ऐसा भी वक़्त आया जब वो डिप्रेशन का शिकार हुए ,उनको बाइपोलर डिसॉर्डर हुआ उनको ड्रग्स की लत भी लग और फिर वो टाइम आया जब जाना माना सितारा जिसका करियर एक दम पीक पर था जिसके ब्लू आईज, लव डोज़ जैसे गाने हर यंगस्टर की ज़ुबान पर थे वो शख्स एक दम से गुमनाम हो जाता है। और फिर उसका कई सालों बाद कमबैक होता है। पर फिर भी उनकी ज़िन्दगी में और भी बहुत कुछ हुआ जो शायद उनके अलावा कोई नहीं जनता है।

हनी सिंह ने कहा- लेकिन कहानी क्या है?

अपने इसी स्ट्रगल भरी लाइफ को लेके ही इस फिल्म को प्रमोट करते हुए हन्नी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा यो यो हनी सिंह…एक ऐसा नाम जो इंडस्ट्री में गूंजता है – लेकिन कहानी क्या है? इसी कहानी को दुनिया के सामने लाएगी उनपर बानी ये डॉक्युमंट्री फिल्म।

अपनी डॉक्यूमेंट्री के बारे में बात करते हुए हनी सिंह ने कहा;

“सालों से मीडिया में मेरे बारे में अनगिनत अटकलें लगाई जाती रही हैं और मैंने कभी भी अपनी कहानी का पक्ष साझा नहीं किया. यह डॉक्यूमेंट्री मेरी कहानी बताने का सही मौका है. मेरे फैंस हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं, मेरी एब्सेंस में भी, और इसके लिए मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा. नेटफ्लिक्स पर यह डॉक्यूमेंट्री स्पॉटलाइट से परे जाकर मेरी असली पहचान को उजागर करती है – उतार-चढ़ाव और बीच की हर चीज. मैं आखिरकार अपनी जर्नी को दुनिया के साथ शेयर करने के लिए एक्साइटेड हूं”

20 दिसंबर को रिलीज़ होगी Yo Yo Honey Singh Famous

हन्नी सिंह की ज़िन्दगी में और भी बहुत कुछ है जो अभी लोगों को नहीं मालूम इस फिल्म में ये ही देखना इंट्रेस्टिंग होगा की उनकी लाइफ को लेकर और कौन कौन से राज़ खुलेंगे। 20 दिसंबर को ये फिल्म ott प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स में रिलीज़ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *