Yeti Narasimhananda Arrested : गाजियाबाद के डासना शिवशक्ति धाम के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद एक बार फिर चर्चा में हैं। आपत्तिजनक बयान देने के कारण उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। आपत्तिजनक बयान मामले में यूपी समेत देश के कई राज्यों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। शुक्रवार रात को भी प्रदर्शनकारियों ने मंदिर का घेराव किया था। आज कैला भट्टा इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने आ गए हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
महंत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग। Yeti Narasimhananda Arrested
डासना मंदिर के महंत पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। उनके बयान से मुस्लिम समाज नाराज है। अंजुमन सैयद जादगान ने पीएम मोदी से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगले शुक्रवार को धरना प्रदर्शन करेंगे और विशाल रैली निकालेंगे।
अमरावती में भीड़ का गुस्सा फूटा, किया गया पथराव। Yeti Narasimhananda Arrested
महाराष्ट्र के अमरावती शहर में भीड़ ने डासना मंदिर के महंत के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग को लेकर पथराव किया। जिसमें 21 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, कुछ लोगों ने महंत की टिप्पणी का वीडियो जारी किया था, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग नागपुरी गेट थाने आ गए। जब पुलिस अधिकारी भीड़ को समझाने की कोशिश कर रहे थे, तो भीड़ ने अचानक पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया।
यति नरसिंहानंद ने रावण-मेघनाद की प्रशंसा की।
डासना मंदिर के पुजारी ने रावण की प्रशंसा की और लोगों से मेघनाद, कुंभकर्ण और रावण के पुतले न जलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ‘हम हर साल मेघनाद को जलाते हैं, उनके जैसा चरित्र वाला कोई इस धरती पर पैदा नहीं हुआ। उनके जैसा वैज्ञानिक योद्धा पैदा नहीं हुआ।’ उन्होंने कहा कि रावण ने एक छोटी सी गलती की और हम लाखों सालों से उसे जलाते आ रहे हैं।
महंत पर नफरत फैलाने का आरोप। Yeti Narasimhananda Arrested
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का आरोप है कि डासना मंदिर के महंत ने समाज को बांटने और नफरत फैलाने का संगठित प्रयास किया है। उन्होंने घोषणा की है कि वे देश भर में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे और राष्ट्रीय अभियान चलाएंगे।
विरोध में उतरे मौलाना खालिद रशीद। Yeti Narasimhananda Arrested
लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद ने यति नरसिंहानंद के बयान पर नाराजगी जताई। उनके बयान को शर्मनाक बताते हुए कड़ी निंदा भी की उन्होंने कहा पुलिस को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं, गाजियाबाद पुलिस ने एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा को नजरबंद कर दिया। उन्होंने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था।
नरसिंहानंद के खिलाफ अब तक 3 मामले दर्ज।
बता दें कि यति नरसिंहानंद ने 6 दिन पहले गाजियाबाद में एक कार्यक्रम में पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर विवादित बयान दिया था। मामले में गाजियाबाद पुलिस ने नरसिंहानंद के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज की थीं। वहीं, ठाणे के मुंब्रा थाने में एक और एफआईआर दर्ज की गई थी।