येशु-येशु वाले पादरी बजिंदर सिंह को उम्र कैद की सजा, आठ साल पुराने रेप केस में आया फैसला.

Bajinder Singh Sentenced To Life Imprisonment News In Hindi: पंजाब के एक बहुचर्चित पादरी, येशु-येशु वाले बाबा के नाम से मशहूर बजिंदर को सिंह को मोहाली कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। बजिंदर सिंह को तीन दिन पहले ही आठ साल पुराने एक रेप केस में दोषी ठहराया गया था, जिसके बाद उसे पटियाला जेल में बंद कार दिया गया था और अब उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई है, कोर्ट के फैसले के अनुसार उसे अंतिम सांस तक जेल में ही रहना पड़ेगा।

क्या था पूरा मामला

यह मामला 2018 का था, जब जीरकपुर की रहने वाली एक महिला ने बजिंदर सिंह के खिलाफ- रेप, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया था। महिला का कहना था वह विदेश में बसना चाहती थी, जिसके कारण वह बजिंदर सिंह के संपर्क में आई। बजिंदर उसे सेक्टर-63 में स्थित एक घर ले गया, जहां उसने उसका रेप किया और उसका वीडियो भी बनाया, मुहँ खोलने पर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी थी। बाद में महिला ने केस दर्ज करवाया था, केस दर्ज होने के बाद बजिंदर को 2018 में दिल्ली एयरपोर्ट में गिरफ्तार कर लिया गया था और बाद में जमानत पर छोड़ा था।

अभी क्या हुआ

लेकिन इसी साल 3 मार्च को कोर्ट ने बजिंदर समेत 5 और लोगों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था। 28 मार्च को मोहाली कोर्ट ने बजिंदर को दोषी करार दिया और बाकि पाँच आरोपियों को बरी कर दिया। जिसके बाद कोर्ट ने बजिंदर सिंह को दोषी मानते हुए आजन्म कारावास की सजा सुनाई, जिसके बाद उसे पटियाला जेल भेज दिया गया है। कोर्ट ने सजा का ऐलान करते हुए कहा कि एक धार्मिक प्रतिनिधि के रूप में खुद को पेश करने वाला व्यक्ति, कभी इस तरह जघन्य अपराध नहीं कर सकता है, खासकर उन लोगों के खिलाफ जो उस पर आस्था रखता हो। फैसले के वक्त कोर्ट में भारी सुरक्षाबल तैनात था, क्योंकि बजिंदर के समर्थकों ने भारी हंगामा किया था।

घटना के 7 साल बाद मिला न्याय

पीड़ित को इस घटना के बहुत दिनों बाद लगभग 7 साल बाद न्याय मिला, उसने कहा उसे अदालत पर पूरा भरोसा था, यह केवल मेरी जीत नहीं है, यह और भी कई पीड़ित लड़कियों की जीत है। बजिंदर सिंह साइको है, अगर जेल से बाहर आया तो फिर अपराध करेगा, इसीलिए मैं चाहती हूँ, वह हमेशा जेल में ही रहे। इसके साथ ही पीड़ित ने अपने ऊपर हमले की आशंका जताई है और इसी आधार पर पंजाब के डीजीपी से सुरक्षा भी मांगी है।

कौन है बजिंदर सिंह

42 वर्षीय बजिंदर सिंह मूल रूप से हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है और हिंदू जाट परिवार से ताल्लुक रखता है। 2000 में एक हत्या के आरोप में वह जेल में था, जहाँ उसकी मुलाकात नेपाल के एक कैदी पादरी शंकर बहादुर से हुई, जिससे प्रभावित होकर उसने ईसाई धर्म अपना लिया। 2012 में जेल से छूटने के बाद, चमत्कारी उपाय और प्रार्थना सभाओं के जरिए वह लोगों के बीच में लोकप्रिय हो गया, उसने ‘चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम नाम की संस्था भी प्रारंभ की, जिसके जालंधर और मोहाली में दो प्रमुख केंद्र हैं। यूट्यूब पर उसके चैनल ‘प्रॉफ़िट बजिंदर सिंह’ के 3.74 मिलियन सबस्क्राइबर हैं, जहां उसके प्रार्थना सभाएँ लाइव प्रसारित होती हैं। उसके समर्थकों द्वारा यह दावा किया जाता है कि लोग रोगों से छुटकारे के लिए उसके प्रार्थना सभाओं में आते हैं।

विवादों से पुराना नाता

बजिंदर सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है, 2022 में दिल्ली के एक परिवार ने आरोप लगाया था, बजिंदर ने उनके बेटी के इलाज और ठीक करने का दावा करके उनसे पैसे लिए थे, लेकिन उनकी बेटी की मृत्यु हो गई थी। फरवरी 2025 में कपूरथला की एक 22 वर्षीय युवती ने उस पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया था। कुछ दिनों पहले ही बजिंदर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक महिला और पुरुष के साथ मार-पीट कर रहा था, वीडियो वायरल होने के बाद रंजीत कौर नाम की एक महिला ने उस पर दुर्व्यवहार का मामला दर्ज करवाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *