MP Weather: 22 जिलों में येलो अलर्ट, अगले चार दिन मूसलाधार बारिश की चेतावनी

Madhya Pradesh Rain News

Madhya Pradesh Heavy Rainfall Alert, MP Mei Bhari Barish Ka Alert: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में तीन मौसमी सिस्टम – मानसून टर्फ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया सक्रिय हैं, जिसके चलते कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 22 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें उज्जैन, सागर, जबलपुर और ग्वालियर-चंबल संभाग के जिले शामिल हैं। अगले चार दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने की चेतावनी दी गई है।

सीएम मोहन यादव का ऐलान, एमपी की लाडली बहनों को मिलेगा 5000

इन जिलों में आज भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, मंदसौर, नीमच और निवाड़ी में आज भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, भोपाल सहित प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अगले चार दिनों तक कई जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहेगा।

95% बारिश दर्ज, पूर्वी हिस्से में 26% अधिक वर्षा

बीते रविवार (24 अगस्त) को मध्य प्रदेश के 30 जिलों में बारिश दर्ज की गई, कहीं हल्की तो कहीं तेज। इस मानसूनी सीजन में अब तक प्रदेश में कोटे की 95% बारिश, यानी 35.1 इंच वर्षा हो चुकी है। पूर्वी मध्य प्रदेश में 26% अधिक बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, इंदौर सहित सात जिले ऐसे हैं, जहां अभी तक 20 इंच बारिश भी नहीं हुई है।

रीवा के त्यौंथर में ऐसे शिक्षक जो अपना नाम तक नहीं लिख पाते, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है। भारी बारिश के कारण बाढ़ और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *