Site icon SHABD SANCHI

Yash 19 Movie Name Revealed: रॉकी भाई की अपकमिंग फिल्म का टाइटल जान फैंस हुए हैरान

Yash 19 Movie Name Revealed: इंडियन सिनेमा के रॉकी भाई यानि नवीन कुमार गौड़ा (Real Name Of KGF Yash) की जब भी कोई नई फिल्म रिलीज़ होती है तो बॉक्सऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर ही जाती है. ऐसे में यश की अपकमिंग फिल्म (Yash Upcoming Movies) यश 19 (Yash 19 Movie Name in Hindi) का टाइल नाम 8 दिसंबर 2023 की सुबह 9:55 को अनाउंस होने वाला था, जिसे मेकर्स ने फाइनली रिवील कर दिया है. बता दें कि यश 19 मूवी का नाम (New Name Of Yash 19) ‘टॉक्सिक’ (Toxic) फाइनल किया गया है.

फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास (Yash 19 Director) कर रहीं हैं तो वहीं, फिल्म के स्टार कास्ट (Yash 19 Star Cast) के रूप में यश (Yash 19 Male Actor), साई पल्लवी (Yash 19 Female Actress) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddique) जैसे वर्सटाइल एक्टर नज़र आएंगे।

यश ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए साझा की जानकारी

Yash Tweet on Film ‘Toxic’: यश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘आप जो खोज रहे हैं, वह भी आपको खोज रहा है’। इस फिल्म को केवीएन प्रोडक्शंस प्रोड्यूस कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यश के साथ साईं पल्लवी इस फिल्म में लीड रोल में हो सकती हैं। हालांकि, फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 

इस ट्वीट से एक बात तो क्लियर है बॉस की भले फिल्म का नाम टॉक्सिक है लेकिन दर्शको के लिए ये फिल्म काफी एक्शन बेस्ड और एंटरटेनिंग रहने वाली है.

Exit mobile version