Teaser of Yami Gautam and Pratik Gandhi film ‘Dhoom Dhaam’ released: इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक सीरीज और फिल्मों के जरिए एंटरटेनमेंट का डोज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। सिर्फ क्राइम-थ्रिलर ही नहीं बल्कि यहां एक्शन, ड्रामा और रोमांस से भरपूर कंटेंट देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अब रोमांस और एक्शन से भरपूर यामी गौतम (Yami Gautam) और प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) स्टारर फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। नेटफ्लिक्स ने यामी गौतम और प्रतीक गांधी की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर और टीजर दोनों रिलीज कर दिया है। टीजर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म वाकई शानदार होने वाली है।
ये भी पढ़े: Kangana Ranaut की आज रिलीज हुई फिल्म ‘Emergency’ का पंजाब में हो रहा विरोध, जानें पूरा मामला
फिल्म का टीजर और पोस्टर आया सामने
यामी गौतम (Yami Gautam) और प्रतीक गांधी की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘धूम धाम’ है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल पेज से इस फिल्म का पोस्टर और टीजर दोनों शेयर किया गया है। यामी गौतम और प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) स्टारर नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म ‘धूम धाम’ का टीजर आज यानी 20 जनवरी को रिलीज हो गया। इस टीजर में देखा जा सकता है कि एक शादीशुदा जोड़े का अपनी शादी की रात रोमांस दिखाया गया है, साथ ही एक मजेदार रोलरकोस्टर राइड की झलक भी दिखाई गई है। टीजर में यामी गौतम (Yami Gautam) को एक गुजराती लड़के की दुल्हन के रूप में देखा जा सकता है। प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) एक गुजराती लड़के की भूमिका निभा रहे हैं। नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘इस वैलेंटाइन डे पर धूमधाम से मनाई जाएगी वीर और कोयल की शादी और खूब धमाकों के साथ… देखिए धूम धाम 14 फरवरी को रिलीज हो रही है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।’
ये भी पढ़े: Karan Veer Mehra ने जीती ‘BB 18’ की ट्रॉफी, खुशी से झूमी Shilpa Shirodkar और Chum Darang
इस रोल में नजर आएंगे दोनों स्टार
पोस्टर की बात करें तो इसमें यामी गौतम (Yami Gautam) और प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) शादी के गेटअप में दौड़ते नजर आ रहे हैं। नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘बजेगा बैंड बाजा जब खतरे में होंगे दुल्हन और दूल्हे राजा … धूम धाम का टीजर कल आएगा, सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर!’।
बता दें, फिल्म ‘धूम धाम’ के पोस्टर और टीजर के मुताबिक, फिल्म में यामी गौतम (Yami Gautam) कोयल चड्ढा का किरदार निभाती नजर आएंगी, और प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) गुजराती लड़के डॉ. वीर का किरदार निभाते नजर आएंगे। ऋषभ सेठ के निर्देशन में बनी यह एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘धूम धाम’ वैलेंटाइन डे के दिन नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हो सकती है। इस फिल्म को आदित्य और उनके भाई लोकेश धर ने जियो स्टूडियो के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।