Bihar: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जिला एक बार फिर चर्चा में है। कारण है महज 50 ग्राम वजन का एक पदार्थ। इसकी कीमत सोने और हीरे की कीमत से कई गुना ज्यादा है। पुलिस ने इस पदार्थ के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों से पुलिस पूछताछ जारी है। गोपालगंज पुलिस ने 850 करोड़ रुपये के कैलिफोर्नियम पदार्थ के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद कैलिफोर्नियम का वजन महज 50 ग्राम है। इतने कम वजन के पदार्थ की कीमत जानकर हर कोई हैरान है। पुलिस ने यह कार्रवाई गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र से की है। गिरफ्तार तस्कर छोटेलाल प्रसाद यूपी के कुशीनगर जिले के तमकुहीराज का रहने वाला है। चंदन कुमार गुप्ता और चंदन राम गोपालगंज के रहने वाले हैं।
परमाणु हथियारों में किया जाता है कैलिफोर्नियम का उपयोग।
सूचना के आधार पर एसटीएफ, एसओजी और डीआईयू की टीम ने छापेमारी कर 50 ग्राम कैलिफोर्नियम पदार्थ के साथ एक तस्कर और दो लाइनरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर अच्छेलाल प्रसाद यूपी के कुशीनगर का रहने वाला है। जबकि दोनों लाइनर चंदन राम और चंदन कुमार गुप्ता गोपालगंज के बताए जा रहे हैं। इंटरनेट से मिली जानकारी के आधार पर एक ग्राम कैलिफोर्नियम की कीमत तकरीबन 17 करोड़ रुपये बताई जा रही है। साथ ही इस कैलिफोर्नियम पदार्थ का इस्तेमाल परमाणु रिएक्टर से परमाणु ऊर्जा बनाने के साथ ही ब्रेन कैंसर जैसी कई गंभीर बीमारियों के इलाज में भी किया जाता है।
जांच के लिए एफएसएल टीम बुलाई गई
इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि रेडियोएक्टिव पदार्थ की हैंडलिंग और आगे की जांच के लिए एफएसएल की विशेष टीम बुलाई गई है। साथ ही अन्य विभागीय अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है। हालांकि एसपी स्वर्ण प्रभात ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा कि इसकी सत्यता की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।