Site icon SHABD SANCHI

Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन हुआ 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, देखें फीचर्स

Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन हुआ 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, देखें फीचर्स

Xiaomi 14 Civi Features And Specifications In Hindi: Xiaomi ने भारतीय बाजार में बुधवार यानी कि 12 जून को Xiaomi 14 Civi को लॉन्च कर दिया है। नया स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर से लैस होकर आता है।  यह चीन में आए Xiaomi Civi 4 Pro का रीब्रांड वेरिएंट मालूम पड़ता है। इस स्मार्टफोन में लीका-ब्रांडेड 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरे हैं। Xiaomi 14 Civi में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करने वाली 4,700mAh की बैटरी दी गई है। Xiaomi 14 Civi में क्या कुछ खास मिलता है, यहां ऐसे चेक कर सकते हैं।

Xiaomi 14 Civi Features And Specifications

Xiaomi 14 Civi में 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 446ppi पिक्सल डेंसिटी और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.55 इंच की 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले HDR10+ और डॉल्बी विजन का सपोर्ट करती है। सेफ्टी के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दिया गया है। यह ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। Xiaomi 14 Civi एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस इंटरफेस पर काम करता है। यह एक आइसलूप कूलिंग सिस्टम प्रदान करता है जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह सामान्य वेपोर कूलिंग सिस्टम की तुलना में 3 गुना ज्यादा बेहतर तरीके से काम करता है।

कैमरा सेटअप के मामले में Xiaomi 14 Civi में एक ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है,जिसे Leica द्वारा Summilux लेंस के साथ को-इंजीनियर किया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS), f/1.63 अपर्चर और 25mm फोकल लेंथ के साथ 50 मेगापिक्सल लाइट फ्यूजन 800 इमेज कैमरा, 2x जूम के साथ 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरे हैं। डाइमेंशन के मामले में इस स्मार्टफोन की लंबाई 157.2 मिमी, चौड़ाई 72.77 मिमी, मोटाई 7.4 मिमी और वजन 177 ग्राम है।

कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, वाई-फाई 6, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास, बेइदौ, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इस स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और आईआर ब्लास्टर दिया गया है। साउंड सिस्टम के मामले में इस स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर हैं। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और एआई सपोर्टेड फेस अनलॉक सिस्टम भी शामिल है।  Xiaomi 14 Civi में 67W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी चार्ज करने के 30 मिनट के अंदर 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

Xiaomi 14 Civi Price

Xiaomi 14 Civi की 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। वहीं 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन क्रूज ब्लू, माचा ग्रीन और शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। उपलब्धता की बात करें तो यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए 20 जून को दोपहर 12:00 बजे IST से Mi.com, Mi होम स्टोर्स और Xiaomi के रिटेल पार्टनर्स के साथ-साथ ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

यह स्मार्टफोन प्री-बुकिंग के लिए आज दोपहर 2:00 बजे से उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को प्री-बुक करने वाले ग्राहक Redmi 3 Active को फ्री पा सकते हैं। बैंक ऑफर में आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से भुगतान पर 3 हजार रुपये डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं Xiaomi 14 Civi 3 महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और 6 माह के लिए 100GB गूगल वन के साथ आता है।

Exit mobile version